गैलेक्सी जेड फोल्ड6 और जेड फ्लिप6 की डिमांड कम
रिपोर्ट्स के अनुसार, सैमसंग एंट्री-लेवल क्लैमशेल फोल्डिंग फोन और एक ट्राई-फोल्ड मॉडल भी 2025 में पेश करने की योजना बना रहा है. हालांकि, फोल्डेबल ओएलईडी पैनल के ऑर्डर में 10% गिरावट आयी है, खासकर गैलेक्सी जेड फोल्ड6 और जेड फ्लिप6 की कमजोर मांग के को देखते हुए यह कहा जा सकता है.
सैमसंग ने विकसित कर ली अपनी ट्राई-फोल्ड तकनीक
ZDNet कोरिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग ने अपनी ट्राई-फोल्ड तकनीक विकसित कर ली है और इसके लिए आवश्यक आपूर्ति श्रृंखला भी तैयार है. फोल्डेबल स्मार्टफोन सेगमेंट में प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है. इधर कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सैमसंग फोल्डेबल स्मार्टफोन का किफायती वर्जन लेकर आ सकता है.
गूगल ने भी लॉन्च किया है अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन
सैमसंग पहले भी Flex G और Flex S नाम के ट्राई-फोल्ड प्रोटोटाइप जारी कर चुका है. हाल में गूगल ने भी अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन, गूगल पिक्सल 9 प्रो फोल्ड, लॉन्च किया है. हालांकि, सैमसंग ने किफायती फोल्डेबल डिवाइस बनाने की योजनाओं का खंडन किया है.
20 हजार से सस्ता यह Samsung स्मार्टफोन करेगा OnePlus की छुट्टी, भर-भर कर मिले फीचर्स
Samsung Galaxy S24 Ultra हो गया सस्ता, मिस नहीं कर पाएंगे यह डील
Samsung लायी Galaxy Z Fold 6 और Z Flip 6, AI फीचर्स से लैस नये फोल्डेबल फोन
Samsung Galaxy M35 5G Review: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा वाला सैमसंग का नया फोन कैसा है?