Flipkart ने मार्केट शेयर में मारी बाजी, Meesho बना सबसे तेजी से बढ़ता ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म

एलायंस बर्नस्टीन की एक ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि मीशो भारत में उपयोगकर्ता आधार के मामले में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ई-कॉमर्स मंच है.

By Rajeev Kumar | January 26, 2024 6:33 PM
an image

Flipkart Meesho E-commerce : वॉलमार्ट समूह की कंपनी फ्लिपकार्ट 48 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ ई-कॉमर्स खंड में अपना दबदबा बनाए हुए है. दूसरी ओर सॉफ्टबैंक समर्थन वाली मीशो सबसे तेजी से बढ़कर ई-कॉमर्स मंच बनकर उभरा है.

एलायंस बर्नस्टीन की एक ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि मीशो भारत में उपयोगकर्ता आधार के मामले में सबसे तेजी से बढ़ने वाला ई-कॉमर्स मंच है.

पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट के अनुसार फ्लिपकार्ट का उपयोगकर्ता आधार सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़ा, जबकि मीशो की वृद्धि 32 प्रतिशत और अमेजन की वृद्धि दर 13 प्रतिशत रही.

वित्त वर्ष 2022-23 में फ्लिपकार्ट 48 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ बाजार में अग्रणी था. फ्लिपकार्ट के लिए मोबाइल और परिधान सबसे बड़ी श्रेणियां हैं.

रिपोर्ट में कहा गया कि ऑनलाइन स्मार्टफोन और ऑनलाइन फैशन बाजार में फ्लिपकार्ट की हिस्सेदारी क्रमशः 48 प्रतिशत और 60 प्रतिशत होने का अनुमान है.

मीशो की बाजार हिस्सेदारी में वृद्धि का श्रेय मुख्य रूप से मझोले (टियर-2) और छोटे शहरों पर इसके ध्यान को दिया गया. इसके अलावा शून्य कमीशन मॉडल के कारण भी मीशो को मदद मिल रही है.

रिपोर्ट में कहा गया कि मीशो के लगभग 80 प्रतिशत विक्रेता खुदरा दुकान के मालिक हैं और मंच पर लगभग 95 प्रतिशत उत्पाद गैर-ब्रांडेड हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version