Flipkart से अब डायरेक्ट मिलेगा लोन! RBI ने दी NBFC लाइसेंस की मंजूरी, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Flipkart को भारतीय रिजर्व बैंक से NBFC लाइसेंस मिला है, जिससे अब वह अपने ग्राहकों और विक्रेताओं को सीधे लोन दे सकेगा. जानिए नई लोन सुविधा की पूरी जानकारी.

By Rajeev Kumar | June 6, 2025 2:24 PM
an image

भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) को अब सीधे कर्ज देने की मंजूरी मिल गई है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Flipkart Finance Private Limited को NBFC (Non-Banking Financial Company) के रूप में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी कर दिया है. इसका मतलब है कि अब Flipkart अपने ग्राहकों और विक्रेताओं को सीधे लोन देने में सक्षम होगी, बिना किसी बैंक की साझेदारी के.

पहली बार किसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी को NBFC लाइसेंस

यह पहली बार है जब RBI ने किसी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी को यह अधिकार दिया है. हालांकि, इस लाइसेंस के तहत फ्लिपकार्ट को केवल लोन देने की अनुमति है, डिपॉजिट (जमा) लेने की नहीं. 13 मार्च को जारी इस रजिस्ट्रेशन के जरिए फ्लिपकार्ट फाइनेंस अब एक मान्यता प्राप्त NBFC बन चुकी है.

लोन की सुविधा कहां मिलेगी?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Flipkart अपने मुख्य ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म के साथ-साथ अपने फिनटेकऐप Super.Money के जरिये यह लोन सुविधा शुरू करेगा. इससे ग्राहक EMI या पर्सनल लोन के अलावा विक्रेता भी बिजनेस फाइनेंसिंग का लाभ ले सकेंगे.

अभी तक कैसे मिलते थे लोन?

फ्लिपकार्ट अब तक Axis Bank, IDFC First Bank और Kredit Bee जैसे NBFC और बैंकों के साथ मिलकर पर्सनल लोन दे रहा था. लेकिन अब अपने NBFC लाइसेंस की मदद से वह खुद ही लोन दे सकेगा, जिससे प्रॉसेस और भी तेज और आसान होगा.

यह भी पढ़ें: क्या कोई मिसाइल हैक हो सकती है? कैसे और कितना संभव है यह काम

यह भी पढ़ें: बम की तरह फट सकता है आपका फ्रिज! भूलकर भी न करें ये गलतियां

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version