आधे दाम पर यहां मिल रहे तगड़े AC, गर्मी से पहले ठंडक का कर लें इंतजाम

Flipkart Super Cooling Days Sale: फ्लिकार्ट सुपर कूलिंग डेज सेल शुरू हो गई है. 1.5 टन स्प्लिट ACs पर 50% तक की छूट पाएं. Daikin, Carrier, MarQ जैसे ब्रांड्स के स्मार्ट ACs पर जबरदस्त ऑफर, अभी खरीदें

By Rajeev Kumar | April 18, 2025 5:30 PM
an image

Flipkart Super Cooling Days Sale: Flipkart ने 16 अप्रैल से अपनी Super Cooling Days Sale का आगाज कर दिया है, जिसमें एयर कंडीशनर, फ्रिज, टीवी और कूलर जैसे होम अप्लायंसेज पर जबरदस्त छूट दी जा रही है. अगर आप गर्मी शुरू होने से पहले नया AC खरीदने का सोच रहे हैं, तो यह बेहतरीन मौका है.

Flipkart Super Cooling Days Sale: टॉप 1.5 टन स्प्लिट AC डील्स पर एक नजर

MarQ 1.5 Ton 3-Star Split AC

51% की भारी छूट के साथ अब सिर्फ ₹24,990 में. इसमें 5-in-1 कन्वर्टिबल कूलिंग और कॉपर कंडेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं. चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर 5% का अतिरिक्त कैशबैक भी.

Carrier 1.5 Ton 3-Star Split AC (2025)

Wi-Fi सपोर्ट और 6-in-1 कूलिंग फीचर के साथ अब ₹35,990 में, यानी 47%छूट. स्मार्ट कंट्रोल की सुविधा और 5% बैंक कैशबैक भी.

Blue Star 1.5 Ton 3-Star Split AC (2025)

₹64,250 से घटकर अब ₹37,490 में मिल रहा है, यानी 41% की छूट. Wi-Fi कंट्रोल के साथ और भी स्मार्ट ऑप्शन.

Daikin 1.5 Ton 3-Star Split AC (2024)

₹69,990 से घटकर ₹38,670 में. 44% की छूट के साथ 10% इंस्टैंट डिस्काउंट भी चुनिंदा बैंक कार्ड्स पर.

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता ऑफिस में क्यों होती है एसी को लेकर तकरार? सेंट्रलाइज्ड एयर कंडीशनिंग है असली विलेन

यह भी पढ़ें: 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है आपका 1.5 टन AC? ऐसे करें चुटकियों में पता

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता 1 टन और 1.5 टन AC का अंतर, जानेगा तो बिजली बिल की टेंशन होगी छूमंतर

यह भी पढ़ें: Split AC vs Window AC: खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें वरना उठाना पड़ सकता है हजारों का नुकसान

यह भी पढ़ें: AC खरीदने जा रहे हैं? जानिए 1 टन, 1.5 टन और 2 टन एसी का क्या मतलब होता है

Flipkart Super Cooling Days Sale: क्यों खरीदें इस सेल में?

ब्रांडेड ACs पर बंपर छूट

स्मार्ट फीचर्स जैसे Wi-Fi कंट्रोल और मल्टी-मोड कूलिंग

लिमिटेड पीरियड ऑफर, गर्मी से पहले करें स्मार्ट शॉपिंग.

Flipkart Super Cooling Days Sale कुछ दिनों के लिए ही है, तो देर मत कीजिए और अपने घर के लिए सबसे बढ़िया डील अभी चेक करें!

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

टेक टिप्स की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version