क्या आपके AC में से भी टिप-टिप बरस रहा पानी? फटाफट कर लें यह काम, चुटकियों में सॉल्व हो जाएगी प्रॉब्लम

Ac Tips: मानसून के मौसम में स्प्लिट एसी से पानी टपकने की समस्या आम हो जाती है। इसका मुख्य कारण हवा में नमी यानी ह्यूमिडिटी का बढ़ जाना होता है, लेकिन इसके पीछे कुछ तकनीकी कारण भी हो सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे कुछ आसान टिप्स की मदद से बिना टेक्नीशियन बुलाए इस समस्या का समाधान आप खुद कर सकते हैं.

By Ankit Anand | May 24, 2025 2:02 PM
an image

AC Tips: मानसून के दौरान अक्सर देखा गया है कि स्प्लिट एसी से पानी टपकने की समस्या सामने आती है. बारिश के मौसम में हवा में नमी यानी ह्यूमिडिटी बढ़ जाती है, जिससे एसी के इंडोर यूनिट में पानी अधिक मात्रा में जमने लगता है. यही पानी बाद में टपक कर घर के अंदर गिरने लगता है, जिससे कई लोग परेशान हो जाते हैं. आमतौर पर लोग इसे ठीक कराने के लिए टेक्नीशियन की मदद लेते हैं, लेकिन कुछ आसान उपाय अपनाकर आप इसे खुद भी ठीक कर सकते हैं, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत हो सकती है. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में.

क्यों आती है यह समस्या?

  • विशेषज्ञों के अनुसार, अक्सर यह समस्या एसी की नियमित सर्विसिंग न कराने के कारण होती है. जब फिल्टर और ड्रेनेज पाइप समय पर साफ नहीं किए जाते, तो उनमें गंदगी जमा हो जाती है. इसका नतीजा यह होता है कि एसी से निकलने वाला पानी पाइप के जरिए बाहर न जाकर घर के अंदर ही टपकने लगता है.
  • इसके अलावा, यदि एसी की इंडोर यूनिट सही तरीके से लेवल पर न लगी हो, तो पानी ड्रेनेज पाइप तक नहीं पहुंच पाता और वापस अंदर गिरने लगता है. यह दिक्कत खासकर बरसात के दिनों में ज्यादा देखने को मिलती है, जब वातावरण में नमी अधिक होती है.
  • वहीं, यदि ड्रेनेज पाइप कहीं से मुड़ गया हो या एसी में रेफ्रिजरेंट की मात्रा कम हो, तब भी पानी ठीक से नहीं निकाल पता जिससे लीकेज की समस्या आती है.

यह भी पढ़ें: Car AC Tips: कार का एसी नहीं कर रहा कूलिंग तो कर लें ये 5 चीजें, भयंकर गर्मी में पड़ जाएगी कंबल की जरूरत

कैसे करें ठीक 

  • गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) लगातार चलने से उसकी मेंटेनेंस बेहद जरूरी हो जाती है. विशेषज्ञों की मानें तो हर 90 दिन यानी करीब तीन महीने में Split AC के फिल्टर को साफ करना चाहिए. इससे फिल्टर में जमा धूल-मिट्टी हट जाती है और ड्रेनेज पाइपलाइन में रुकावट की आशंका नहीं रहती. 
  • इसके अलावा, एसी की ड्रेन लाइन को समय-समय पर प्रेशर से पानी डालकर साफ करना भी जरूरी है. ऐसा करने से अंदर जमी गंदगी बाहर निकल जाती है और पानी के बहाव का रास्ता खुला रहता है.
  • अगर AC का इंडोर यूनिट ठीक से लेवल पर नहीं है, तो तुरंत किसी बढ़िया टेक्नीशियन की मदद लेनी चाहिए ताकि वह उसे सही लेवल में स्थापित कर सके.

यह भी पढ़ें: सर्विसिंग के बाद भी AC नहीं कर रहा ठंडा तो चेक कर लें यह 5 चीजें, मिंटो में सॉल्व हो जाएगी प्रॉब्लम

यह भी पढ़ें: मई-जून की झुलसती गर्मी में बम की तरह फट सकता है आपका AC, बचना है तो तुरंत कर लें यह 5 काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version