आधा भारत नहीं जानता AC चलाने का सही तरीका, जान जाएंगे तो नहीं करनी पड़ेगी जेब ढीली

AC Tips: अगर आप भी AC चलाने के बाद आने वाली बिजली बिल से परेशान हैं तो इस खबर को जरूर पढ़िएगा. यहां हम आपको बताएंगे एक्सपर्ट्स के कुछ खास टिप्स जिससे आप दिन भर AC का इस्तेमाल भी कर सकेंगे और बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आएगा.

By Shivani Shah | May 23, 2025 3:27 PM
feature

AC Tips: इस चिलचिलाती गर्मी में एयर कंडीशनर (AC) की ठंडी हवा सबको अच्छी लगती है. लेकिन दिन भर AC चलाने के बाद महीने के अंत में आने वाली बिजली बिल किसी को नहीं पसंद. बिजली बिल को लेकर हमेशा कई लोग शिकायत करते हैं कि उनका AC ज्यादा बिजली की खपत करता है. जबकि दिक्कत उनके AC में नहीं बल्कि उसे चलाने के तरीके में होती है. जी हां, आज भी कई ऐसे लोग हैं जिन्हें AC चलाने का सही तरीका नहीं पता. जिससे उन्हें हर महीने ज्यादा बिजली बिल भरना पड़ता है. ऐसे में अगर आप भी नहीं जानते तो आज हम आपको एक्सपर्ट के कुछ ऐसे टिप्स बताने वाले हैं, जिससे आप को बिजली बिल पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: कम बिजली खपत के बाद भी आ रहा ज्यादा बिल? कहीं आपने भी तो नहीं की है ये गलती

AC को हमेशा साफ करना चाहिए

एक्सपर्ट का कहना है कि हमें AC की सफाई हमेशा करती रहनी चाहिए. AC में लगे फिल्टर को तो खास कर. क्योंकि, AC के फिल्टर में धूल जम जाने से एयर फ्लो खराब हो जाता है. जिससे रूम जल्दी ठंडा नहीं हो पाता और AC पर ज्यादा भार पड़ता है. जिससे बिजली की खपत ज्यादा होती है और फिर बिजली बिल ज्यादा आता है. ऐसे में AC के फिल्टर को हमेशा साफ करने से एयर फ्लो नहीं बिगड़ेगा और AC पर भार भी नहीं पड़ेगा. जिससे आप ज्यादा बिजली बिल आने की टेंशन से मुक्त रहेंगे.

सही टेंपरेचर सेट करना जरूरी

एक्सपर्ट का कहना है कि कभी भी AC 16 से 18 डिग्री पर नहीं चलानी चाहिए. जितना AC का टेंपरेचर कम होगा उतना AC पर भार पड़ेगा और बिजली की खपत ज्यादा होगी. ऐसे में AC को हमेशा 26 से 24 डिग्री के बीच चलानी चाहिए. जिससे AC पर भार नहीं पड़ेगा और बिजली की खपत भी ज्यादा नहीं होगी. वहीं, अगर आप अपना रूम जल्दी ठंडा करने के लिए AC को कम टेंपरेचर पर चला रहे हैं तो फिर रूम ठंडा होते ही आप AC को फिर से नॉर्मल टेंपरेचर पर सेट कर सकते हैं.

AC के साथ सीलिंग फैन का करें इस्तेमाल

अगर आपका रूम जल्दी ठंडा नहीं होता है तो फिर आप AC के साथ सीलिंग फैन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. AC के साथ सीलिंग फैन चलाने से फैन की हवा AC के कूलिंग को रूम के कोने-कोने तक पहुंचा देगी. जिससे आपका रूम जल्दी ठंडा हो जाएगा. साथ ही ज्यादा बिजली की खपत भी नहीं होगी.

रूम को अच्छे से करें पैक

हमेशा AC चलाते वक्त रूम को अच्छे तरीके से पैक कर देना चाहिए. यानी कि रूम के खिड़की-दरवाजों को बंद कर देना चाहिए. साथ ही खिड़की पर परदे का इस्तेमाल करना चाहिए ताकि खिड़की से आने वाली सीधी धूप से रूम गर्म न हो. अगर AC चलाने के दौरान आप फैन का इस्तेमाल करते हैं तो रूम जल्दी ठंडा होगा ही, लेकिन AC की कूलिंग रूम से बाहर भी नहीं जा पाएगी. फिर आप चाहे तो AC को थोड़े देर के लिए बंद भी कर सकते हैं.

AC मोड्स का करें यूज

AC में कई तरह के मोड्स दिए होते हैं. लेकिन बहुत से लोग ये नहीं जानते कि इनका कैसे इस्तेमाल करना है. AC में दिए गए मोड्स हर मौसम के अनुसार होते हैं. जिसे सेट करने से बाहर के टेंपरेचर के हिसाब से AC आपके रूम को ठंडा करता है. जैसे कि गर्मी के लिए AC में कूल मोड दिया होता है और बारिश के लिए ड्राई मोड. इसे सेट कर देने से आपका AC मौसम के हिसाब से रूम ठंडा करता है और बिजली की खपत भी कम करता है.

इन्‍वर्टर एसी का करें इस्तेमाल

सस्ते के चक्कर में कई लोग नॉन-इनवर्टर AC खरीद आते हैं. जिससे बाद में उन्हें बिजली बिल की परेशानी झेलनी पड़ती है. ऐसे में अगर आप नया एसी खरीदने जा रहे हैं तो फिर ध्यान रखे कि आप इनवर्टर AC ही खरीदें. क्योंकि, इनवर्टर AC बिजली की कम खपत करते हैं और रूम के टेंपरेचर के अनुसार खुद से मोड एडजस्ट कर रूम ठंडा करते हैं.

यह भी पढ़ें: 1 घंटे में कितनी बिजली खाता है आपका 1.5 टन AC? ऐसे करें चुटकियों में पता

यह भी पढ़ें: आधा भारत नहीं जानता 1 टन और 1.5 टन AC का अंतर, जानेगा तो बिजली बिल की टेंशन होगी छूमंतर

यह भी पढ़ें: हर दिन 24 घंटे फ्रिज चलने पर कितना आएगा महीने का बिजली बिल? यहां समझ लें पूरा गणित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version