IPL फाइनल देखने का हो गया जुगाड़, Jio, Airtel, Vi के इन प्लान्स में मिलेगा फ्री JioHotstar, कीमत ₹200 से भी कम
JioHotstar Free Plan: Jio, Airtel, Vi अब 200 रुपये से कम कीमत में किफायती डेटा प्लान पेश कर रहे हैं, जिनमें फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. इन प्लानों में हाई-स्पीड डेटा के साथ मोबाइल और टीवी दोनों पर प्रीमियम कंटेंट का आनंद उठाने की सुविधा मिलती है.
By Ankit Anand | May 27, 2025 2:14 PM
JioHotstar Free Plan: देश की मशहूर टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अब किफायती डेटा प्लान्स के साथ मुफ्त JioHotstar सब्सक्रिप्शन दे रही हैं. ये प्लान्स हाई-स्पीड डेटा के साथ आते हैं और यूजर्स को मोबाइल या टीवी पर जियोहॉटस्टार का प्रीमियम कंटेंट देखने की सुविधा भी मिलती है. मनोरंजन के शौकीन और बजट में रहने वाले ग्राहकों के लिए ये प्लान्स बेहद फायदेमंद साबित हो रहे हैं।.खास बात यह है कि कई प्लान्स की कीमत ₹200 से भी कम है. आइए जानते हैं जियो, एयरटेल और वीआई (Vi) के टॉप प्लान्स के बारे में जो ₹200 से कम में उपलब्ध हैं.
JioHotstar सब्सक्रिप्शन वाले जियो रिचार्ज प्लान्स
जियो का ₹100 रिचार्ज प्लान
डेटा: कुल 5GB
वैलिडिटी: 90 दिन
जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन: 90 दिन (मोबाइल और टीवी दोनों के लिए)
जियो का ₹195 रिचार्ज प्लान
डेटा: कुल 15GB
वैलिडिटी: 90 दिन
जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन: 90 दिन (मोबाइल और टीवी दोनों के लिए)