IPL फाइनल देखने का हो गया जुगाड़, Jio, Airtel, Vi के इन प्लान्स में मिलेगा फ्री JioHotstar, कीमत ₹200 से भी कम

JioHotstar Free Plan: Jio, Airtel, Vi अब 200 रुपये से कम कीमत में किफायती डेटा प्लान पेश कर रहे हैं, जिनमें फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी शामिल है. इन प्लानों में हाई-स्पीड डेटा के साथ मोबाइल और टीवी दोनों पर प्रीमियम कंटेंट का आनंद उठाने की सुविधा मिलती है.

By Ankit Anand | May 27, 2025 2:14 PM
an image

JioHotstar Free Plan: देश की मशहूर टेलीकॉम कंपनियां जैसे जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अब किफायती डेटा प्लान्स के साथ मुफ्त JioHotstar सब्सक्रिप्शन दे रही हैं. ये प्लान्स हाई-स्पीड डेटा के साथ आते हैं और यूजर्स को मोबाइल या टीवी पर जियोहॉटस्टार का प्रीमियम कंटेंट देखने की सुविधा भी मिलती है. मनोरंजन के शौकीन और बजट में रहने वाले ग्राहकों के लिए ये प्लान्स बेहद फायदेमंद साबित हो रहे हैं।.खास बात यह है कि कई प्लान्स की कीमत ₹200 से भी कम है. आइए जानते हैं जियो, एयरटेल और वीआई (Vi) के टॉप प्लान्स के बारे में जो ₹200 से कम में उपलब्ध हैं.

JioHotstar सब्सक्रिप्शन वाले जियो रिचार्ज प्लान्स 

जियो का ₹100 रिचार्ज प्लान

  • डेटा: कुल 5GB 
  • वैलिडिटी: 90 दिन 
  • जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन: 90 दिन (मोबाइल और टीवी दोनों के लिए)

जियो का ₹195 रिचार्ज प्लान

  • डेटा: कुल 15GB 
  • वैलिडिटी: 90 दिन 
  • जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन: 90 दिन (मोबाइल और टीवी दोनों के लिए)

यह भी पढ़ें: Jio-Airtel के ये प्लान्स हैं बेस्ट! दाम भी 300 रुपये से कम, मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

JioHotstar सब्सक्रिप्शन वाले एयरटेल रिचार्ज प्लान्स

एयरटेल का ₹100 रिचार्ज प्लान

  • डेटा: कुल 5GB 
  • वैलिडिटी: 30 दिन 
  • जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन: 30 दिन (मोबाइल और टीवी दोनों के लिए)

एयरटेल का ₹195 रिचार्ज प्लान

  • डेटा: कुल 15GB 
  • वैलिडिटी: 90 दिन 
  • जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन: 90 दिन (मोबाइल और टीवी दोनों के लिए)

JioHotstar सब्सक्रिप्शन वाले Vi रिचार्ज प्लान्स

Vi का ₹101 रिचार्ज प्लान

  • डेटा: कुल 5GB 
  • वैलिडिटी: 30 दिन 
  • जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन: 90 दिन (मोबाइल के लिए)

Vi का ₹151 रिचार्ज प्लान

  • डेटा: कुल 4GB 
  • वैलिडिटी: 90 दिन 
  • जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन: 90 दिन (मोबाइल के लिए)

Vi का ₹169 रिचार्ज प्लान

  • डेटा: कुल 8GB 
  • वैलिडिटी: 90 दिन 
  • जियोहॉटस्टार सब्सक्रिप्शन: 90 दिन (मोबाइल के लिए)

यह भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें: JIO, Airtel, Vi और BSNL के ये प्लान्स हैं बेस्ट, मिलेगा अनलिमिटेड डेटा और लंबी वैलिडिटी भी

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी की कंपनी का धांसू ऑफर! 1028 रुपये का रिचार्ज करने पर बचेंगे 600 रुप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version