Fridge की कॉइल को साफ रखें
अगर आप अपने फ्रिज (Fridge) की पीछे लगी कॉइल को अच्छे से साफ करते हैं, तो इससे कूलिंग गैस और कंप्रेसर से जुड़ी कई दिक्कतों से बचा जा सकता है. इसके लिए किसी तकनीकी जानकारी की जरूरत नहीं है, बस फ्रिज को स्विच से बंद करें और पीछे की तरफ लगी काली जाली को झाड़ू या किसी पुराने कपड़े से पोंछ दें.
गैसकेट को साल में 1 बार जरूर बदलें
फ्रिज के दरवाजे पर लगी रबर सील को गैसकेट कहा जाता है. इसे साल में 1 बार जरूर चेक कर लेना चाहिए. अगर यह ढीली हो जाए या कहीं से फट जाए तो तुरंत बदल देना चाहिए. ऐसा न करने पर फ्रिज सही से कूलिंग नहीं करेगा और कंप्रेसर पर ज्यादा दबाव पड़ेगा.
हर महीने डिफ्रॉस्ट करते रहें
अगर आपका रेफ्रिजरेटर पुराने मॉडल का है, तो उसमें मैनुअल डिफ्रॉस्टिंग करनी पड़ती है. लेकिन अब मार्किट में नए टेक्नोलॉजी वाले फ्रिज खुद-ब-खुद डिफ्रॉस्ट हो जाते हैं. नियमित रूप से डिफ्रॉस्ट करने से बर्फ जमा नहीं होती और फ्रिज की कूलिंग बेहतर बनी रहती है.
Fridge के वेंट को साफ रखें
फ्रिज का वेंट (vent) एक ऐसा छेद होता है जो आपके रेफ्रिजरेटर के अंदर और बाहर हवा के फ्लो को बैलेंस करती है. वेंट्स आमतौर पर फ्रीजर और रेफ्रिजरेटर डिब्बों के अंदर और कभी-कभी पीछे या नीचे की तरफ होते हैं. समय के साथ-साथ वेंट ब्लॉक होने लगते हैं. ऐसे में एक टूथब्रश से इन्हें साफ कर देने से कूलिंग पूरे फ्रिज में बराबर तरीके से पहुंच पाती है.
सही टेम्परेचर पर चलाएं
फ्रिज के टेम्परेचर को समय-समय पर चेक करते रहना जरूरी है ताकि उस पर ज्यादा लोड न पड़े. टेम्परेचर सेटिंग्स को 38 से 42 डिग्री फारेनहाइट के बीच सेट रखें. वहीं, फ्रीजर का टेम्परेचर 0 से 10 डिग्री फारेनहाइट के बीच में होना चाहिए. इससे फ्रिज की लाइफ भी बढ़ेगी.
यह भी पढ़ें: मॉनसून में नमक से भरी कटोरी को फ्रिज में क्यों रख रहे लोग? फायदे जान गए तो आप भी शुरू कर देंगे रखना
यह भी पढ़ें: बिजली बचाने के चक्कर में बार-बार बंद कर रहे फ्रिज? हो जाइए सावधान वरना झेलना पड़ेगा हजारों का नुकसान