Fridge Tips: चाहे मौसम गर्मी का हो या सर्दी का फ्रिज की जरूरत पूरे साल बनी रहती है. खासकर गर्मियों में इसका इस्तेमाल बहुत बढ़ जाता है. गर्मियों में यह खाना जल्दी खराब होने से बचता है और ठंडा पानी से सबको राहत दिलाता है. अब जाहिर से बात है फ्रिज भी एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों है तो इसमें भी समय के साथ समस्याएं आ सकती हैं खासकर जब यह पुराना हो जाए.
अक्सर देखा गया है कि फ्रिज के नीचे या पीछे की तरफ से पानी लीकेज की समस्या सामने आती है. ऐसे में लोग उलझन में पड़ जाते हैं और तुरंत मैकेनिक बुला लेते हैं. लेकिन जरूरी नहीं कि हर बार एक्सपर्ट की जरूरत हो. कई बार यह दिक्कत आप खुद भी आसानी से ठीक कर सकते हैं. आइए जानते है आखिर पानी लीकेज की समस्या होती क्यों है और साथ ही जानेंगे इसे रोकने के आसान उपाय जो आपके लिए काफी फायदेमंद होंगे.
फ्रीजर में न बनने दें बर्फ का पहाड़
अगर आपके फ्रीजर में जरूरत से ज्यादा बर्फ जमा हो गई है तो वह धीरे-धीरे पिघलकर नीचे टपक सकती है. आमतौर पर ऐसा तब होता है जब फ्रिज का दरवाजा बार-बार खोला जाता है या उसके सीलिंग रबर में ढील आ जाती है जिससे नमी अंदर पहुंचती है और बर्फ की मात्रा बढ़ जाती है. ज्यादा बर्फ जमने से ड्रेन पाइप जाम होने की संभवना होती है. इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप समय-समय पर फ्रीजर को मैन्युअल डिफ्रॉस्ट करते रहें.
फ्रिज के पीछे लगी वाटर ट्रे चेक करें
फ्रिज के पीछे नीचे लगी पानी जमा करने वाली ट्रे भर जाने या टूटने पर पानी बाहर निकल सकता है. इसलिए इसकी समय-समय पर जांच करते रहें. अगर ट्रे में ज्यादा पानी भर गया है तो उसे बाहर निकाल कर खली कर दें और उसे दोबारा सेट कर दें.
ड्रेन होल को साफ रखें
फ्रिज के भीतर जमा पानी एक ड्रेन होल के रास्ते नीचे लगी ट्रे में पहुंचता है. लेकिन यदि यह होल बंद हो जाए तो पानी फ्रिज के अंदर इकट्ठा होकर लीक करने लगता है. इसे साफ करने के लिए सबसे पहले फ्रिज का स्विच बंद करें. फिर किसी पतली वायर, ब्रश या स्ट्रॉ क्लीनर की मदद से ड्रेन होल में जमा गंदगी को हटा दें. इसके बाद उसमें हल्का गर्म पानी डालें जिससे अंदर की जमी हुई मैल बाहर आ जाए.
फ्रिज को सही जगह रखें
फ्रिज को सही जगह पर रखना बेहद जरूरी है. अगर फ्रिज पूरी तरह दीवार से सटा हुआ हो तो पानी की बहाव में दिक्कत आ सकती है और लीकेज की समस्या पैदा हो सकती है. इसलिए फ्रिज को समतल सतह पर रखना चाहिए जिससे वह सही तरीके से काम करे और ड्रेनेज ब्लॉक न हो. यदि फर्श ऊपर नीचे हो तो नीचे लकड़ी या स्टैंड लगाकर संतुलन देने की कोशिश करें.
फ्रीजर में जमे बर्फ के पहाड़ से हैं परेशान? तो ये 5 स्मार्ट सॉल्यूशन आएंगे काम
आधा भारत नहीं जानता Fridge और दीवार के बीच कितनी होनी चाहिए दूरी, जान गए तो खुद बन जाएंगे टेक्नीशियन
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?