Friendship Day Gift Ideas: भूल न जाएं दोस्ती का फर्ज, दोस्त को दें ये बेस्ट गैजेट, सस्ते में बन जाएगा काम

Friendship Day Gift Ideas: इस फ्रेंडशिप डे अपने दोस्त को देने के लिए कुछ गिफ्ट आइडियाज नहीं मिल रहे, तो फिक्र नॉट. क्योंकि, आज हम आपके लिए लाएं हैं कुछ बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज. जिसे आप अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं. साथ ही ये गिफ्ट ऑप्शनस आपके बजट में भी फिट बैठेंगे.

By Shivani Shah | July 27, 2025 5:23 PM
an image

Friendship Day Gift Ideas: हर रिश्ते खुन के हों ये जरूरी नहीं. कुछ रिश्ते ऐसे भी होते हैं, जो बिना किसी स्वार्थ के जिंदगी भर आपका साथ निभाते हैं और मुश्किलों में हमेशा आपके साथ खड़े रहते हैं. ऐसे खास रिश्तों को ही दोस्ती का नाम दिया गया है. जिंदगी में एक सच्चा दोस्त होना बहुत जरूरी है. क्योंकि, एक दोस्त ही होता है जो बिना किसी लालच या स्वार्थ के आपके सुख से लेकर दुख में आपके साथ खड़ा रहता है. ऐसे में खास दोस्त को इस फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) पर एक खास गिफ्ट तो देना बनता है. फ्रेंडशिप डे आने में कुछ ही दिन है. ऐसे में अगर आप भी अपने बेस्ट फ्रेंड को कुछ खास गिफ्ट देना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए खास है. आज हम आपको कुछ ऐसे गिफ्ट आइडियाज देंगे जो आपके दोस्त को काफी पसंद आयेंगे. तो फिर चलिए डालते हैं एक नजर.

स्मार्टवॉच करें गिफ्ट | SmartWatch

आप इस फ्रेंडशिप डे पर अपने खास दोस्त को एक बढ़िया स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं. गिफ्ट के लिए यह सबसे बढ़िया और बजट वाला ऑप्शन है. क्योंकि, स्मार्टवॉच सिर्फ स्टाइलिश लुक के लिए ही नहीं बल्कि बड़े काम का गैजेट है. अगर आपका दोस्त फिटनेस फ्रीक है तो इस स्मार्टवॉच की मदद से वे अपने फिटनेस का ध्यान रख सकते हैं. इसके अलावा वे अपने हेल्थ को भी ट्रैक कर सकते हैं. ऐसे में आप भी अपने फ्रेंड को स्टाइल के साथ हेल्थ ट्रैकर वाले स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं. इस तरह के स्मार्टवॉच आपको 1500 से 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे. तो हुआ न ये आपके लिए बजट में एकदम परफेक्ट गिफ्ट ऑप्शन .

ईयरबड्स | Earbuds

दूसरा गिफ्ट ऑप्शन है ईयरबड्स. अगर आपके दोस्त को काम के दौरान कई कॉल्स अटेंड करने पड़ते हैं, तो आप उन्हें ईयरबड्स गिफ्ट कर सकते हैं. जिससे उन्हें काम के दौरान ईयरबड्स की मदद से काम के साथ-साथ बात करने में भी आसानी होगी. आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर कई बेहतरीन फीचर्स और स्टाइलिश ईयरबड्स 1500 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाएंगे.

हेडफोन्स | Headphones

अगर आपके दोस्त एक गेमर हैं तो फिर उनके लिए सबसे बढ़िया गिफ्ट होगा हेडफोन्स. आज कल कई सारे गेमिंग हेडफोन्स आने लगे हैं. जिसमें नॉइस कैंसिलेशन के साथ-साथ कई सारे फीचर्स दिए रहते हैं. boAt, Noise और Boult के हेडफोन्स आपको 2000 रुपये के शुरुआती कीमत में आ जाएंगे, जो स्टाइलिश होने के साथ-साथ बढ़िया बैटरी बैकअप देंगे.

पोलरॉइड कैमरा | Polaroid Camera

अगर आपके दोस्त को फोटोग्राफी और घुमने का शौक है, तो फिर आप उन्हें Polaroid Camera गिफ्ट कर सकते हैं. हालांकि, ये बजट में थोड़े ज्यादा हो सकते हैं. लेकिन आपके दोस्त को एकदम खुश कर देंगे. ऐसे में अगर आपका बजट अच्छा-खासा है तो आप अमजेन या फ्लिपकार्ट से इन्हें ऑर्डर कर सकते हैं. Polaroid Camera आपके दोस्त हर जगह अपने साथ ले जा सकते हैं और अपनी यादों को फोटो में कैद कर सकते हैं. इसकी शुरुआती कीमत 5000 रुपये है.

यह भी पढ़ें: Raksha Bandhan Gift Ideas: राखी पर बहन को दें खास गैजेट्स का तोहफा, स्टाइल के साथ मिलेगा सेफ्टी का टच

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version