Garena Free Fire Max में आज मिलेंगे ये बेनिफिट्स, कोड्स को ऐसे करें रिडीम
Garena Free Fire Max Redeem Codes 31 July 2024: अगर आप भी गरेना फ्री फायर के दीवाने हैं और हर रोज इसके रिडीम कोड्स का इंतजार करते हैं, तो आज 31 जुलाई 2024 का रिडीम कोड्स यहां मिलेगा.
By Vikash Kumar Upadhyay | July 31, 2024 7:00 AM
Garena Free Fire Max Redeem Codes 31 July 2024: गरेना फ्री फायर मैक्स बेहद पॉपुलर बैटल गेम है. इस बैटल गेम की लोकप्रियता को और ज्यादा बढ़ाने के लिए इसकी डेवलपर कंपनी डेली रिडीम कोड्स जारी करती है. ये रिडीम कोड्स प्लेयर्स को फ्री में कई शानदार गेमिंग आइटम्स मुहैया कराते हैं, जिससे प्लेयर्स को एक शानदार गेमिंग अनुभव होता है.
रिवार्ड्स के तौर पर इन रिडीम कोड्स में इन-गेम कैरेक्टर्स, बंडल, आउटफिट, पेट, कॉस्ट्यूम, गन, इमोट, स्किन, गाड़ी और ग्लू वॉल जैसे कई शानदार गेमिंग आइटम्स मिलते हैं. जिसका इस्तेमाल कर प्लेयर्स वर्चुअल दुनिया में काफी कूल दिखते हैं. ऐसे में अगर आप भी आज के रिडीम कोड्स को जानना चाहते हैं, तो बने रहे इस लेख के अंत तक.
गरेना फ्री फायर मैक्स कोड रिडीम करने के लिए स्टेप बाय स्टेप प्रॉसेस
इसके बाद Facebook, Apple, Twitter ( वर्तमान में एक्स ) फिर Google ID से लॉग-इन करें
लॉग-इन करने के बाद आपको एक टेक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा, वहां पर आपको रिडीम कोड डालना है और OK बटन दबा देना है
कोड्स डाल देने के 24 घंटों के अंदर आपके अकाउंट में गिफ्ट्स डाल दिये जाएंगे. ध्यान देने वाली बात यह है कि इन कोड्स का इस्तेमाल केवल एक बार ही किया जा सकेगा. इनमें से आप किसी भी कोड का इस्तेमाल दोबारा नहीं कर पाएंगे.