58,750 रुपये सस्ता हुआ iPhone 16 Pro, यहां है धाकड़ डील, लगाएं मौके पर चौका

अगर आप iPhone के प्रीमियम फ्लैगशिप मॉडल 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को सस्ते में खरीदना चाहते हैं,तो फिर आपके पास बढ़िया मौका है. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर इन दोनों मॉडल्स पर धमाकेदार डील्स चल रही है. जिससे आप 58,750 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं.

By Shivani Shah | June 22, 2025 5:10 PM
an image

अगर आप भी iPhone लवर हैं और iPhone का लेटेस्ट मॉडल खरीदना चाहते हैं, तो फिर आपके पास बढ़िया मौका है. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर iPhone के प्रीमियम फ्लैगशिप मॉडल iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max पर बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे आप सस्ते में iPhone 16 के दोनों फ्लैगशिप मॉडल को खरीद सकते हैं. चलिए जानते हैं ऑफर्स डिटेल्स के बारे में.

6 हजार में iPhone 16 के लुक वाला स्मार्टफोन लायी यह देसी कंपनी, खुश कर देंगे फीचर्स

16 Pro पर मिल रहा 8% का डिस्काउंट

ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर 16 Pro पर 8% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे 16 Pro के 128GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये से घटकर 1,09,900 रुपये हो गई है. इतना ही नहीं, ICICI, Kotak और Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 3000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इस मॉडल को आप 1,06,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको इस मॉडल पर 48,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा. जिससे आप अपने पुराने मॉडल को एक्सचेंज कर 16 Pro खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपके पुराने मॉडल की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए. ऐसे में सारे ऑफर्स को लेकर आपको 58750 रुपये का टोटल डिस्काउंट मिलेगा.

16 Pro Max पर मिल रहा 8% का डिस्काउंट

वहीं, 16 Pro Max के कीमत कि बात करें तो इसके 256GB वेरिएंट पर 8% तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे इसकी कीमट 1,44,900 रुपये से घटकर 1,32,900 रुपये हो गई है. इसके अलावा इस मॉडल पर भी ICICI, Kotak और Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 3000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. जिससे आप इस मॉडल को 1,29,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इसके अलावा आपको इस मॉडल पर 48,150 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा. जिससे आप अपने पुराने मॉडल को एक्सचेंज कर 16 Pro Max खरीद सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपके पुराने मॉडल की कंडीशन अच्छी होनी चाहिए.

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: iPhone 16 Pro में 6.3 इंच की OLED डिस्प्ले और 16 Pro Max में 6.9 इंच की OLED डिस्प्ले मिलेगी.

कैमरा: iPhone 16 Pro और 16 Pro Max के बैक पैनल में 48MP+48MP+12MP ट्रिपल रियर कैमरा और सेल्फी के लिए फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में A18 Pro Chip, 6 Core प्रोसेसर दिया गया है.

₹20,000 के अंदर बेस्ट स्मार्टफोन्स, जून 2025 में टॉप 5 धांसू ऑप्शन्स

OnePlus Nord 5 लॉन्च डेट फिक्स! क्या ये बन पाएगा बेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version