₹999 में साल भर की शॉपिंग और प्राइम वीडियो का मजा, सस्ता हुआ Amazon Prime Membership
अगर आप भी प्राइम विडीयोज देखना पसंद करते हैं तो फिर आपके लिए ये बढ़िया मौका है. क्योंकि, Amazon Prime Day Sale 2025 शुरू होने से पहले ही कंपनी ने Amazon Prime Membership के दाम घटा दिए हैं. कंपनी इस पर 500 रुपये का ऑफर दे रही है. जिससे आप सालाना मेंबरशिप सस्ते में खरीद सकते हैं और साल भर प्राइम विडीयोज का मजा उठा सकते हैं
By Shivani Shah | July 11, 2025 3:05 PM
कल यानी 12 जुलाई को शॉपिंग लवर्स के लिए Amazon Prime Day Sale 2025 शुरू होने जा रहा है. इस सेल में फैशन से लेकर स्मार्टफोन्स, गैजेट्स और होम अपलायंसेस पर तगड़ा डिस्काउंट मिलने वाला है. प्राइम सेल सिर्फ प्राइम मेंबर्स के लिए ही है. लेकिन नॉन-प्राइम कस्टमर्स को लुभाने में भी कंपनी जुटी हुई है. Amazon Prime Day Sale से शुरू होने से पहले ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को प्राइम मेंबरशिप से जोड़ने के लिए Amazon एक बढ़िया ऑफर भी ले आई है. Amazon ने प्राइम मेंबरशिप के सब्सक्रिप्शन पर करीब 500 रुपये तक की छूट देने की घोषणा कर दी है.
प्राइम शॉपिंग एडिशन, प्राइम लाइट और प्राइम पर Amazon यह ऑफर दे रहा है. ऐसे तो 399 रुपये में प्राइम शॉपिंग एडिशन (एनुअल) की मेंबरशिप आती है. लेकिन 100 रुपये की छूट ऑफर के साथ ये मेंबरशिप सिर्फ 299 रुपये में यूजर्स खरीद सकते हैं. वहीं, प्राइम लाइट मेंबरशिप की कीमत 799 रुपये है. लेकिन अभी इसपर 200 रुपये की छूट मिल रही है. जिससे यह आपको सिर्फ 599 रुपये में मिल जाएगी. इसके अलावा सालाना प्राइम मेंबरशिप की कीमत 1499 रुपये है. लेकिन इस पर कंपनी 500 रुपये का ऑफर दे रही है. यानी कि आप चाहे तो पूरे साल भर के लिए प्राइम मेंबरशिप सिर्फ 999 रुपये में ले सकते हैं.
5 फीसदी कैशबैक प्रोग्राम भी हुआ शुरू
मेंबरशिप में ऑफर देने के अलावा कंपनी ने रिवॉर्ड गोल्ड प्रोग्राम शुरू किया है. जिसमें कस्टमर्स (प्राइम और नॉन-प्राइम) को 5% तक का कैशबैक ऑफर दिया जाएगा. हालांकि, इसका फायदा उठाने के लिए कस्टमर्स को प्रोडक्ट की पेमेंट अमेजन पे से करनी होगी.