PAN Card Loan: सिर्फ पैन कार्ड के जरिए मिल जाएगा ₹5 लाख का लोन, जाने क्या है पूरा प्रोसेस

PAN Card: आज के समय में पैन कार्ड एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन चुका है. जिस तरह आधार कार्ड की आवश्यकता हर जगह महसूस होती है, उसी तरह पैन कार्ड की भी अहमियत बढ़ गई है. पैन कार्ड की मदद से न सिर्फ जरूरी वित्तीय कार्य किए जा सकते हैं, बल्कि इसके जरिए आप 5 लाख रुपये तक का लोन लोन भी ले सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.

By Ankit Anand | July 27, 2025 10:12 AM
an image

PAN Card: आज के डिजिटल दौर में PAN Card सिर्फ एक पहचान पत्र नहीं यह बल्कि आपकी वित्तीय साख का प्रमाण बन चुका है. यह 10 अंकों की एक अल्फान्यूमेरिक आईडी होती है, जिसे भारत के आयकर विभाग (Income Tax Department) द्वारा जारी किया जाता है. PAN नंबर के जरिए नागरिकों के वित्तीय लेनदेन पर नजर रखी जाती है, ताकि कोई भी लेनदेन कानूनी दायरे से बाहर न जा सके.

PAN Card से जुड़े कुछ ऐसे फायदे होते हैं जिनसे हम अनजान होते हैं. काफी कम लोगों को पता होता है कि हम पैन कार्ड की मदद से 5 लाख रुपये तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं. चाहे मेडिकल इमरजेंसी हो, शादी का खर्च हो या कोई अन्य जरूरत, PAN कार्ड के जरिए तुरंत लोन मिल सकता है. आइए जानते हैं कि केवल PAN Card के जरिए लोन लेने का क्या प्रोसेस होता है और इस दौरान आपको इसमें किन दस्तावेजों की जरूरत होती है.

PAN Card से लोन

PAN Card के जरिए पर्सनल लोन लेना अब काफी आसान हो गया है. इसके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, जहां केवल कुछ अपने बेसिक डिटेल्स भरनी होती है और PAN के जरिए e-KYC प्रक्रिया पूरी की जाती है. इस प्रकार के लोन आमतौर पर तुरंत अप्रूव हो जाते हैं, जिससे आप किसी भी इमरजेंसी स्थिति में तुरंत फंड प्राप्त कर सकते हैं. अगर आप अलग-अलग बैंकों और वित्तीय संस्थानों की तुलना करें, तो आपको आकर्षक ब्याज दरों का फायदा भी मिल सकता है. इस लोन के लिए दस्तावेज भी बहुत कम लगते हैं. इसके अलावा, लोन चुकाने के लिए 6 महीने से लेकर 96 महीने तक की फ्लेक्सिबल EMI सुविधा भी मिलती है.

लोन लेने के लिए क्या है एलिजिबिलिटी

PAN Card लोन के लिए अप्लाई करने वाले व्यक्ति का भारतीय नागरिक होना जरूरी है. उसकी उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा, आवेदक के पास वैध PAN Card होना चाहिए और उसका क्रेडिट स्कोर भी मजबूत होना जरूरी है. चाहे व्यक्ति नौकरीपेशा हो या स्वरोजगार से जुड़ा हो, एक स्थायी और नियमित आय सोर्स होना जरूरी है. इसके साथ ही, डेब्ट-टू-इनकम (DTI) अनुपात भी कम होना चाहिए.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी में से कोई एक.
  • पते का प्रमाण: आधार कार्ड, पासपोर्ट, किरायानामा या बिजली का बिल.
  • आय प्रमाण पत्र: नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए पिछली तीन महीने की सैलरी स्लिप और छह महीने का बैंक स्टेटमेंट, जबकि स्व-रोजगार करने वालों के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR).
  • फोटोग्राफ: पासपोर्ट साइज की हालिया फोटो.

कैसे करें अप्लाई? (PAN Card Loan Online Apply)

  • सबसे पहले ऐसी बैंक या NBFC (गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी) चुने जो PAN Card के जरिए लोन देते हो.
  • संबंधित संस्था की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
  • वहां दिए गए ‘Apply Now’ या ‘Instant Loan’ ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • अपना मोबाइल नंबर डालें और प्राप्त OTP से वेरिफिकेशन करें.
  • उसके बाद नाम, PAN नंबर, जन्मतिथि और पिनकोड जैसी जरूरी डिटेल्स भरें.
  • अब “Proceed” पर क्लिक करें और लोन राशि और प्रकार (Term, Flexi Term, Flexi Hybrid) को चुने.
  • अंत में e-KYC प्रक्रिया पूरी करें और आवेदन फॉर्म सबमिट करें.

यह भी पढ़ें: Aadhaar Card Instant Loan: आधार कार्ड का यह छिपा हुआ फीचर घर बैठे दिलाता है इंस्टैंट लोन, जानिए

यह भी पढ़ें: CIBIL Score देखना हुआ और भी आसान, Paytm, Google Pay और PhonePe से एक क्लिक में हो जाएगा काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version