10 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Realme GT 7, आज पहली सेल पर मिल रहे धांसू ऑफर
अगर आप Realme GT 7 खरीदना चाहते हैं तो फिर आप इसे 10 हजार रुपये सस्ते में खरीद सकते हैं. आज से अमेजन पर इसकी सेल शुरू हो गई है. इस पहली सेल में कई सारे ऑफर्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं.
By Shivani Shah | May 30, 2025 2:11 PM
चाइनीज टेक कंपनी Realme ने हाल ही में अपने GT 7 सीरीज में दो-दो मॉडल GT 7 और GT 7T को भारत में लॉन्च किया था. जिसकी सेल आज से ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट अमेजन (Amazon) पर शुरू हो गई है. Realme GT 7 के पहली सेल पर ही कंपनी ग्राहकों को 3000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. इसके अलावा और भी कई ऑफर्स इस नए मॉडल पर दिए जा रहे हैं. अगर आप भी Realme के इस नए मॉडल GT 7 को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास अभी बेहतरीन मौका है. तो फिर चलिए जानते हैं इस नए मॉडल पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में.
Realme GT 7 को कंपनी ने तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. जिसमें पहले वेरिएंट 8GB+256GB की कीमत 39,999 रुपये, दूसरे वेरिएंट 12GB+256GB की कीमत 42,999 रुपये और तीसरे वेरिएंट 12GB+512GB की कीमत 46,999 रुपये है. ऐसे में अमेजन पर आपको बैंक ऑफर दिया जा रहा है. जिसमें आप किसी भी बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 3,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा. जिससे GT 7 की शुरुआती कीमत घट कर 36,999 रुपये हो जाएगी.
वहीं, GT 7T के कीमत कि बात की जाए तो इसमें भी GT 7 की तरह तीन वेरिएंट्स मिलेंगे. जिसमें पहले वेरिएंट 8GB+256GB की कीमत 34,999 रुपये, दूसरे वेरिएंट 12GB+256GB की कीमत 37,999 रुपये और तीसरे वेरिएंट 12GB+512GB की कीमत 41,999 रुपये है. GT 7T पर भी आपको 3000 रुपये के बैंक ऑफर का फायदा मिलेगा. इसके अलावा अमेजन पर अपको एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा मिलेगा. जिसके तहत आप अपने पुराने मॉडल को बेच कर इस नए मॉडल को सस्ते में खरीद सकते हैं. इस एक्सचेंज ऑफर के तहत Non-Realme GT मॉडल्स पर आपको 5000 रुपये Realme GT के पुराने मॉडल को एक्सचेंज करने पर 7000 रुपये का एक्सचेंज वैल्यू मिलेगा.
Realme GT 7 स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Realme GT 7 में 6.78-inch की OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट और 6000nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा.
कैमरा: Realme GT 7 में AI 4K 120FPS Travel Camera जिसमें OIS सपोर्ट वाला IMX 906 AI प्राइमरी कैमरा और 50MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं, सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा फ्रंट में दिया जाएगा.
वहीं, GT 7T में एक IMX 896 OIS का प्राइमरी कैमरा और 8MP का सेकेंडरी कैमरा है. इसके अलावा इस मॉडल में भी फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है.
प्रोसेसर: Realme GT 7 में MediaTek Dimensity 9400e का दमदार प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 पर काम कर सकता है. वहीं, GT 7T में MediaTek Dimensity 8400-MAX का दमदार प्रोसेसर दिया गया है.
बैटरी: GT 7 और GT 7T दोनों में ही 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh की तगड़ी बैटरी दी गई है.
अन्य फीचर्स : Realme GT 7 के दोनों ही मॉडल में कई सारे AI फीचर्स दिए गए हैं. फोन को ठंडा रखने के लिए खास Graphene Cover IceSense Design दिया गया है. साथ ही दोनों ही मॉडल IP69 से लैस है. यानी की फोन के पानी में गिरने से भी कोई नुकसान नहीं होगा. इसके अलावा डिस्प्ले के प्रोटेक्शन के लिए Armor Shell Glass दिया गया है.