X Account Blocked | भारत ने चीन के सरकारी मीडिया हाउस ग्लोबल टाइम्स के X (पहले ट्विटर) अकाउंट को देश में ब्लॉक कर दिया है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला “डिसइन्फॉर्मेशन” यानी गलत जानकारी फैलाने के चलते लिया गया है.
अब जब कोई भारतीय यूजर ग्लोबल टाइम्स का X हैंडल खोलने की कोशिश करता है, तो उसे यह संदेश दिखता है:
“इस अकाउंट को भारत में एक कानूनी मांग के जवाब में प्रतिबंधित किया गया है.”
क्यों लिया गया यह कदम?
ग्लोबल टाइम्स पर भारत विरोधी सामग्री और झूठे दावे फैलाने के आरोप पहले भी लगते रहे हैं, खासकर भारत-चीन सीमा विवाद और अरुणाचल प्रदेश जैसे संवेदनशील मामलों पर.
भारत सरकार के सूत्रों के अनुसार, यह कदम राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है.
भारत और चीन के बीच बढ़ता डिजिटल तनाव
यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब चीन ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों को “तिब्बत का हिस्सा” बताते हुए उनके नए चीनी नाम जारी किए हैं. भारत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और चीन के दावे को “बेतुका और व्यर्थ” बताया है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा:
“अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और रहेगा.”
भारत की डिजिटल पॉलिसी क्या कहती है?
भारत में आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत सरकार सोशल मीडिया पर किसी भी कंटेंट या अकाउंट को ब्लॉक करने का अधिकार रखती है, अगर वह राष्ट्रीय हित, सुरक्षा या सार्वजनिक व्यवस्था के खिलाफ हो.
चीन की प्रतिक्रिया अभी तक नहीं आई
अब तक ग्लोबल टाइम्स या चीन सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन पहले भी ग्लोबल टाइम्स ने भारत पर “सूचना नियंत्रण” का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें: सिर्फ 50 रुपये में बनवाएं नया PAN 2.0, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?