GMail AI Search: गूगल ने जीमेल (Gmail) में एक नया आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित सर्च अपग्रेड पेश किया है, जिससे यूजर्स को अब ज्यादा सटीक और तेज सर्च रिजल्ट मिलेंगे. यह नया फीचर ईमेल खोजने के अनुभव को आसान और प्रभावी बनाएगा, खासकर उन यूजर्स के लिए जिनके इनबॉक्स में हजारों ईमेल होते हैं.
कैसे काम करेगा नया AI अपग्रेड?
गूगल के इस AI-संचालित सर्च सिस्टम में मशीन लर्निंग (ML) एल्गोरिदम का उपयोग किया गया है, जो यूजर की सर्च हिस्ट्री और ईमेल कंटेंट के आधार पर सबसे प्रासंगिक परिणामों को प्राथमिकता देगा. जब कोई यूजर अपने इनबॉक्स में कोई ईमेल सर्च करेगा, तो AI पहले उपयोगी और महत्वपूर्ण ईमेल को हाइलाइट करेगा, जिससे सही जानकारी जल्दी से मिल सके.
जीमेल सर्च में आएंगे ये बड़े बदलाव
बेहतर प्रेडिक्टिव सर्च: AI अब आपकी सर्च टाइपिंग को बेहतर ढंग से समझेगा और सबसे प्रासंगिक ईमेल पहले दिखाएगा.कंटेंट-आधारित रिजल्ट: सर्च कीवर्ड के आधार पर केवल विषय (Subject) ही नहीं, बल्कि ईमेल के पूरे कंटेंट को स्कैन करके सही परिणाम दिखाएगा.
फास्ट और सटीक सर्च: नया एल्गोरिदम सर्च स्पीड को बढ़ाएगा, जिससे ईमेल जल्द से जल्द मिल जाएंगे.
पर्सनलाइज्ड रिजल्ट: आपकी ईमेल हिस्ट्री और उपयोग के पैटर्न को देखते हुए AI आपको वही दिखाएगा, जिसकी आपको सबसे ज्यादा जरूरत है.
गूगल का बयान क्या है?
गूगल ने इस फीचर की घोषणा करते हुए कहा कि नया AI-पावर्ड सर्च इंजन जीमेल यूजर्स के लिए तेज, स्मार्ट और अधिक उपयोगी अनुभव देगा. इससे प्रोफेशनल और बिजनेस यूजर्स को अपने जरूरी मेल जल्द से जल्द खोजने में मदद मिलेगी, जिससे उनका समय बचेगा और कार्यक्षमता में सुधार होगा.
कब से मिलेगा यह फीचर?
गूगल ने इस फीचर को सभी जीमेल वेब और मोबाइल यूजर्स के लिए धीरे-धीरे रोल आउट करना शुरू कर दिया है. यदि आपको अभी यह अपडेट नहीं दिख रहा है, तो कुछ दिनों में आपके अकाउंट में यह फीचर उपलब्ध हो जाएगा.
किन यूजर्स के लिए फायदेमंद?
गूगल का यह नया AI अपडेट जीमेल यूजर्स के लिए एक बड़ा बदलाव साबित हो सकता है. अब ईमेल सर्च करने में पहले की तुलना में कम समय लगेगा और ज्यादा सटीक परिणाम मिलेंगे. यह फीचर खासतौर पर उन यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा, जिन्हें रोजाना सैकड़ों ईमेल मिलते हैं और उन्हें महत्वपूर्ण मेल को जल्दी ढूंढने की जरूरत होती है.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ें: Google जल्द बदलेगा Gmail लॉगिन का तरीका, SMS की जगह अब QR कोड का होगा इस्तेमाल
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?