अब Memes बनाना होगा बच्चों का खेल, Google keyboard में मिलेगा यह धमाकेदार फीचर

Google Gboard के लिए एक नए AI-संचालित मीम जेनरेटर 'Meme Studio' पर काम कर रहा है. इस फीचर की मदद से यूज़र्स बेस इमेज और कैप्शन का इस्तेमाल करके आसानी से मीम बना सकेंगे.

By Ankit Anand | April 13, 2025 1:27 PM
an image

बीते कुछ हफ्तों से लोगों ने ChatGpt और Grok जैसी AI टूल्स की मदद से ढेरों इमेज जेनेरेट किए उनमें Ghibli Art बहुत दिनों तक ट्रेंड में रहा. इमेज जेनरेटर के इस रेस में अब गूगल भी शामिल होने जा रहा है, दरअसल अब Google अपने लोकप्रिय एंड्रॉयड कीबोर्ड ऐप Gboard में एक नया AI पावर्ड मीम जेनरेटर जोड़ने की तैयारी में है. Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फीचर को गूगल ने आंतरिक रूप से “Meme Studio” नाम दिया है और इसका मकसद यूजर्स को आसानी से मीम बनाने का विकल्प देना है.

कैसे काम करेगा Google का “Meme Studio” फीचर 

रिपोर्ट के अनुसार, यह नया फीचर यूजर्स को सैकड़ों बेस इमेज में से एक चुनने और उस पर अपना कैप्शन जोड़ने की सुविधा देगा. जैसे ही कोई बेस इमेज चुनी जाएगी, एक एडिटर इंटरफेस खुलेगा जहां यूजर टेक्स्ट को मूव या रोटेट कर पाएंगे, उसका साइज एडजस्ट कर सकेंगे और अतिरिक्त कैप्शन भी जोड़ सकेंगे. हालांकि फिलहाल टेक्स्ट का फॉन्ट या रंग बदलने का विकल्प उपलब्ध नहीं है, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि यह विकल्प फाइनल रिलीज तक शामिल किया जा सकता है.

यह भी पढ़े: WhatsApp Image Scam: व्हाट्सएप पर फोटो भेज स्कैमर्स लूट रहे लाखों रुपये, भूल कर भी न करें डाउनलोड

AI की मदद से बनेगा meme 

“मेम स्टूडियो” में एक नया “जेनरेट” विकल्प भी होगा, जहां इनबिल्ट AI किसी विषय के आधार पर एक बेस इमेज का चयन करेगा और कैप्शन जनरेट करेगा. रिपोर्ट में बताया गया है कि इस फीचर में एडवांस्ड फिल्टर्स और सेफगार्ड्स शामिल होंगे, ताकि आपत्तिजनक या अश्लील कंटेंट के निर्माण को रोका जा सके.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version