यह भी पढ़ें: संडे के दिन 4 घंटे काम करने पर छलका Google की इंजीनियर का दर्द, वर्क-लाइफ बैलेंस पर फिर से छिड़ी बहस
2024 में पिचाई को मिला था इतना का पैकेज
Alphabet Inc. ने अपने खुलासे में बताया है कि सुंदर पिचाई को साल 2024 में 2023 के मुकाबले ज्यादा पैकेज दिया गया है. साल 2023 में जहां पिचाई को करीब 88 लाख डॉलर यानी 75.68 करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया था. वहीं, 2024 में सुंदर पिचाई को करीब 1.07 करोड़ डॉलर रुपये का पैकेज यानी की लगभग 92 करोड़ रुपये दिया गया है. हालांकि, Google CEO को 2022 में सबसे ज्यादा लगभग 1,943.60 करोड़ रुपये (22.6 करोड़ डॉलर) का पैकेज दिया गया था. जो अब तक की सबसे बड़ी पैकेज है.
सैलरी पैकेज में ये भी शामिल
सुंदर पिचाई की सैलरी काफी ज्यादा है. पिचाई को मिल रहे पैकेज में कई सारी चीजें भी शामिल हैं. लेकिन सुंदर पिचाई की सिक्योरिटी पर हो रहे खर्च ने सबका ध्यान अपनी और खींचा है. पिचाई के पैकेज में सबसे ज्यादा बड़ा हिस्सा स्टॉक्स का है. बेसिक सैलरी कि बात करें तो Google की तरफ से पिचाई को करीब 17.20 करोड़ रुपये (20 लाख डॉलर) मिलते हैं.
पिचाई की सिक्योरिटी पर कंपनी करती है इतना खर्च
सैलरी से ज्यादा तो कंपनी पिचाई की सुरक्षा पर खर्च करती है. पिचाई की सिक्योरिटी के लिए Alphabet Inc. ने 71.12 करोड़ रुपये (82.7 लाख डॉलर) खर्च किए हैं, जो पिछले साल से 22% ज्यादा है. पिचाई के सिक्योरिटी खर्चों में घर से लेकर ट्रेवल और पर्सनल ड्राइवर शामिल है. वहीं, कंपनी का कहना है कि इसमें पिचाई को कोई भी लग्जरी सुविधा नहीं दी जाती है. पिचाई दुनिया के सबसे बड़े टेक कंपनी में हाई-प्रोफाइल पोजीशन को संभालते हैं ऐसे में उनकी सिक्योरिटी पर किया जा रहा खर्च सिर्फ नौकरी का हिस्सा है.
यह भी पढ़ें: Nandini Agrawal: दुनिया की सबसे युवा CA हैं सोशल मीडिया स्टार, जानिए कैसे रचा इतिहास
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें