Nowruz 2025 Google Doodle: डूडल पर गूगल ने मनाया 3000 साल पुरानी परंपरा का उत्सव नवरोज 2025

Nowruz 2025 Google Doodle: गूगल डूडल ने नवरोज 2025 का जश्न मनाया है, जो 3,000 साल पुरानी पारसी नववर्ष परंपरा है और वसंत विषुव (Spring Equinox) का प्रतीक है. जानें इसकी इतिहास, महत्व और वैश्विक उत्सव के बारे में.

By Rajeev Kumar | March 20, 2025 10:12 AM
an image

Nowruz 2025 Google Doodle: गूगल डूडल ने नवरो 2025 को किया डेडिकेट

गूगल ने अपने आज के अपने डूडल के जरिये नवरोज 2025 का जश्न मनाया है, जो कि 3,000 साल पुरानी परंपरा और ईरानी नववर्ष के रूप में जाना जाता है. यह त्योहार वसंत ऋतु के आगमन और प्रकृति के नयेपन का प्रतीक है, जिसे विभिन्न संस्कृतियों और समुदायों द्वारा बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है.

Nowruz 2025 Google Doodle: क्या है नवरोज का महत्व?

नवरोज मुख्य रूप से पारसी, फारसी और मध्य एशियाई संस्कृतियों में मनाया जाता है और इसे वसंत विषुव (Spring Equinox) के दिन मनाने की परंपरा है. यह दिन इस बात का संकेत देता है कि पृथ्वी की धुरी सूर्य के केंद्र में आ गई है, जिससे दिन और रात बराबर हो जाते हैं. यह पर्व न केवल ईरान, अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान और अन्य मध्य एशियाई देशों में बल्कि भारत में भी पारसी समुदाय द्वारा बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Nowruz 2025 Google Doodle: नवरोज से जुड़ी प्रमुख परंपराएं

नवरोज पर पारंपरिक रूप से घरों की साफ-सफाई की जाती है, जिसे ‘खाने तकानी’ कहा जाता है. साथ ही, विशेष रूप से सजाई गई ‘हफ्त-सीन’ मेज तैयार की जाती है, जिसमें सात प्रतीकात्मक चीजें रखी जाती हैं, जो समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक होती हैं. इस दौरान लोग एक-दूसरे से मिलते हैं, उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं और पारंपरिक व्यंजन जैसे ‘सब्जी पुलाव’, ‘समनू’ और ‘कूकू सब्जी’ खाते हैं.

Nowruz 2025 Google Doodle: गूगल डूडल का विशेष संदेश

हर साल की तरह, इस बार भी गूगल ने एक विशेष डूडल बनाकर नवरोज की शुभकामनाएं दी हैं. इस डूडल में वसंत ऋतु के जीवंत रंगों, फूलों और पारंपरिक प्रतीकों को दर्शाया गया है, जो इस त्योहार की खुशहाली और समृद्धि का संदेश देता है.
नवरोज न केवल एक सांस्कृतिक त्योहार है, बल्कि यह नयी शुरुआत, प्रेम, सौहार्द और प्रकृति से जुड़ने का संदेश भी देता है. गूगल डूडल के जरिये इस वैश्विक त्योहार को और भी अधिक पहचान और सराहना मिली है.

यह भी पढ़ें: Do You Know: दुनिया में सबसे ज्यादा विजिट की जाने वाली वेबसाइट कौन सी है?

यह भी पढ़ें: Gmail यूजर्स को स्पैम से बचाएगा Google का धांसू फीचर, जानिए कैसे करता है काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version