Google Doodle Today Olympic Games Paris 2024: सर्च इंजन गूगल को विशेष अवसरों पर रचनात्मक और इंटरैक्टिव डूडल (Google Doodle) पेश करने के लिए भी जाना जाता है. इसी कड़ी में गूगल ने ग्रीष्मकालीन ओलंपिक खेल 2024 (2024 Paris Summer Games) की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए खास डूडल समर्पित किया है.
4 नये खेल इस बार ओलंपिक में शामिल
आज से शुरू हो रहे पेरिस ओलंपिक में दुनियाभर के 200 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं और इसमें 329 इवेंट होंगे. इस बार ब्रेकिंग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग, स्केट बोर्डिंग, सर्फिंग सहित चार नये खेलों को ओलंपिक में शामिल किया गया है. ओलंपिक प्रतियोगिता उद्घाटन समारोह से दो दिन पहले 24 जुलाई को फुटबॉल, तीरंदाजी, हैंडबॉल और रग्बी में प्रारंभिक दौर के साथ शुरू हो चुकी है.
Google URL Shortener: बंद हो रही गूगल की यह सर्विस, क्या आप इससे होंगे प्रभावित?
Play Store से हजारों ऐप्स की होगी छुट्टी, 31 अगस्त तक Google करेगी बड़ी कार्रवाई
मेटा एआई का हिंदी में कैसे करें इस्तेमाल?
70 भारतीय खिलाड़ी ओलंपिक में पहली बार खेलेंगे
IOA यानी भारतीय ओलंपिक संघ ने 117 खिलाड़ियों का दल पेरिस भेजा है. इनमें से 70 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो पहली बार ओलंपिक में खेलेंगे. वहीं, 47 भारतीय खिलाड़ी एक या उससे अधिक बार ओलंपिक में भाग ले चुके हैं. पेरिस ओलंपिक में एक बार फिर से नीरज चोपड़ा, मीराबाई चानू और पीवी सिंधु सहित कई खिलाड़ियों से पदक लाने की उम्मीद की जा रही है.
ग्रीष्मकालीन ओलंपिक कब से कब तक है?
आज यानी 26 जुलाई से पेरिस में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की शुरुआत हो रही है. यह आयोजन 11 अगस्त तक चलेगा. आज का गूगल डूडल इसी के ऊपर है. गूगल डूडल पर इसके बारे में जानकारी भी दी गई है. आज के गूगल डूडल पर कर्सर ले जाने पर पेरिस गेम की शुरुआत लिखा हुआ नजर आ रहा है.
आज के गूगल डूडल में क्या है?
गूगल ने आज जो डूडल लगाया है, उसमें खिलाड़ियों को बत्तख, व्हेल आदि जलीय जीवों के रूप में दिखाया गया है. डूडल में सारे कैरेक्टर पानी में तैरते हुए देखे जा सकते हैं. किसी के पास बॉलीबॉल है, तो किसी के पास टेनिस बॉल. गूगल डूडल में इस इवेंट के बारे में ढेर सारी जानकारी भी दी गई है.
ओलंपिक में इस बार खास क्या है?
गूगल डूडल के अनुसार, पहली बार सिटी ऑफ लाइट समारोह की शुरुआत किसी स्टेडियम में नहीं, बल्कि सीन नदी में हजारों एथलीट्स के साथ होगी. गूगल ने हालांकि आज के डूडल डिजाइनर का नाम रिवील नहीं किया है और उस पर क्लिक करने पर यूजर्स को पेरिस ओलंपिक 2024 के लेटेस्ट अपडेट से संबंधित सर्च रिजल्ट्स के लिए डायरेक्ट किया जाता है.
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?