Google Doodle Today: सिनेमा हॉल वाले Popcorn पर गूगल ने बनाया खास डूडल, दुनियाभर के यूजर्स संग खेलें इंटरैक्टिव Game
Google Doodle Today Popcorn Game: गूगल ने आज का डूडल पॉपकॉर्न प्रेमियों को ध्यान में रखकर बनाया है. गूगल आज डूडल में अपने यूजर्स को दुनिया भर के खिलाड़ियों के साथ पॉपकॉर्न को डेडिकेटेड एक इंटरैक्टिव गेम खेलने का मौका दे रहा है.
By Rajeev Kumar | September 25, 2024 9:50 AM
Google Doodle Today Celebrating Popcorn: सर्च इंजन गूगल समय-समय पर और हर खास मौके पर डूडल बनाकर यूजर्स को लोगों और चीजों की अहमियत से रूबरू कराती है. इसी कड़ी में गूगल ने आज का डूडल पॉपकॉर्न पर बनाया है. सिनेमाघर में फिल्म देखने के दौरान हम में से अधिकांश लोगों को पॉपकॉर्न खाना पसंद है. केवल सिनेमाघरों में ही नहीं, बल्कि लोग घर पर फिल्म देखने के दौरान भी पॉपकॉर्न खाना पसंद करते हैं. इसके साथ ही, कई लोग इसे दोस्तों के साथ बाहर घूमने के समय स्नैक को एंजॉय करते हैं. इस क्लासिक स्नैक का जश्न मनाने के लिए गूगल ने एक मजेदार इंटरैक्टिव गेम डूडल के रूप में प्रस्तुत किया है, जिसे हम दुनिया भर के यूजर्स के साथ में खेल सकते हैं. गूगल ने आज के डूडल में अपने सर्च इंजन के लोगो में इस पॉपकॉर्न गेम की एक खास इमेज को जगह भी दी है.
कैसे खेलें गूगल डूडल पॉपकॉर्न गेम :
गूगल डूडल पॉपकॉर्न गेम खेलने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें : गूगल डूडल पर जाएं : अपने ब्राउजर में गूगल की वेबसाइट खोलें. अगर डूडल एक्टिव है, तो उसे होमपेज पर देखेंगे गेम पर क्लिक करें: पॉपकॉर्न गेम के डूडल पर क्लिक करें. इससे गेम शुरू हो जाएगा निर्देश पढ़ें: गेम शुरू होने पर आपको कुछ निर्देश मिलेंगे. इन्हें ध्यान से पढ़ें ताकि आप खेल के नियम समझ सकें खेलें: गेम में दिये गए टारगेट्स पूरा करने के लिए पॉपकॉर्न के पॉइंट्स इकट्ठा करें. आपको विभिन्न स्तरों पर प्रतिस्पर्धियों से मुकाबला करना होगा.
आप यदि अकेले खेल रहे हैं, तो ‘सोलो मोड’ चुनें. अगर आप अपने दोस्तों के साथ खेल रहे हैं, तो आप ‘स्क्वाॅड मोड’ चुन सकते हैं.
आज के गूगल डूडल के बारे में क्या है खास?
साल 2020 में थाईलैंड में दुनिया की सबसे बड़ी पॉपकॉर्न मशीन को विश्व रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया था. आज का गूगल डूडल उसी ऐतिहासिक क्षण का जश्न मना रहा है. पॉपकॉर्न की लोकप्रियता मेसोअमेरिकन सभ्यताओं के समय से मक्के की खेती से शुरू हुई थी. पॉपकॉर्न का उपयोग कई संस्कृतियों में सजावटी उद्देश्यों के लिए भी किया जाता रहा. साल 1800 के दशक में यह स्नैक अमेरिका में बहुत पॉपुलर हुआ और इसे सबसे पहले नाश्ते में दूध के साथ परोसा गया. पॉपकॉर्न बनाने वाली पहली मशीन का आविष्कार 1890 के दशक में हुआ, जिससे और अधिक लोगों तक इस कुरकुरे व्यंजन का स्वाद पहुंचा.
यूजर्स अकेले और दोस्तों के साथ टीम बनाकर खेल सकते हैं यह गेम
पॉपकॉर्न को सेलिब्रेट करने के लिए आज का गूगल डूडल एक खास गेम के रूप में आया है. यह डूडल एक गेम है, जिसे हम दुनियाभर के खिलाड़ियों के साथ खेल सकते हैं. यूजर्स अकेले और दोस्तों के साथ टीम बनाकर भी इस गेम को खेल सकते हैं. एक ही समय में सबसे अधिक संख्या में खिलाड़ियों की भागीदारी के कारण यह गेम भी एक तरह से डूडल बन जाता है. गूगल सर्च के होम पेज पर आपको यह गेम आज दिख जाएगा.