एक ओर जहां दुनिया की बड़ी टेक कंपनियां छंटनी कर रही हैं, वहीं Google एक अलग ही वजह से चर्चा में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Google की AI यूनिट DeepMind के कुछ इंजीनियर्स को बिना किसी काम के पूरे एक साल की सैलरी दी जा रही है.
क्या है मामला?
Business Insider की रिपोर्ट के अनुसार, DeepMind के कुछ कर्मचारी फिलहाल किसी भी प्रोजेक्ट पर काम नहीं कर रहे, फिर भी उन्हें वेतन मिल रहा है. इसकी वजह है Non-Compete Agreement – यह एक कॉन्ट्रैक्ट होता है, जो कर्मचारियों को कंपनी छोड़ने के बाद कुछ समय तक किसी प्रतिस्पर्धी कंपनी में नौकरी करने से रोकता है.
इन्हीं शर्तों के तहत इन कर्मचारियों को “Extended Garden Leave” पर रखा गया है, यानी वे ऑफिस नहीं जा रहे, फिर भी उन्हें सालभर की सैलरी दी जा रही है ताकि वे दूसरी कंपनियों में शामिल न हों.
यह भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट ने शुरू किया ‘AI स्किल्स फेस्ट’, 50 दिन तक फ्री ट्रेनिंग, तुरंत करें रजिस्ट्रेशन!
यह भी पढ़ें: BGMI खेलनेवाले हो जाएं सावधान, खतरे में है आपका डेटा, मामला गरमाया
AI इंडस्ट्री में क्यों है ये महत्वपूर्ण?
AI की दुनिया तेजी से बदल रही है और एक साल का गैप किसी इंजीनियर को तकनीक की दौड़ में पीछे छोड़ सकता है. DeepMind के एक पूर्व कर्मचारी ने कहा, “AI में एक साल काफी लंबा वक्त होता है – इसमें आप अपडेट्स और इनोवेशन से कट सकते हैं.”
गूगल का पक्ष क्या है?
Google का कहना है कि कंपनी अपने सभी बिज़नेस कॉन्ट्रैक्ट्स और लॉज का पालन करती है. Non-Compete Clauses का उपयोग उनकी इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को सुरक्षित रखने के लिए किया जाता है.
हालांकि, कुछ कर्मचारी इसे करियर के लिए नुकसानदायक मानते हैं, लेकिन Google की ये रणनीति फिलहाल सुर्खियों में है.
यह भी पढ़ें: Aadhaar App: QR स्कैन करने से होगा डिजिटल वेरिफिकेशन, फोटो कॉपी देने का झमेला खत्म
यह भी पढ़ें: JIOAPP पर शेयर और म्यूचुअल फंड के बदले मिलेगा लोन, 10 मिनट में 1 करोड़ का LOAN
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?