Google Pay के ये 5 सीक्रेट फीचर्स नहीं जानते होंगे आप, जान गए तो चुटकियों में हो जाएंगे मुश्किल काम

डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म Google Pay में कुछ ऐसे छुपे हुए फीचर्स भी हैं जो न सिर्फ आपके ट्रांजैक्शन को तेज बनाते हैं बल्कि उसे अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक भी बनाते हैं. यहां हम जानेंगे Google Pay के 5 ऐसे स्मार्ट फीचर्स जो आम यूजर्स की नजर से अक्सर छूट जाते हैं.

By Ankit Anand | May 7, 2025 10:59 AM
an image

भारत में सबसे लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म्स में शामिल Google Pay, जिसे आमतौर पर GPay के नाम से जाना जाता है, अब सिर्फ पैसे भेजने और लेने का जरिया ही नहीं रह गया है. यह प्लेटफॉर्म UPI के माध्यम से तेज, सुरक्षित और आसान लेनदेन की सुविधा देता है चाहे वह मोबाइल रिचार्ज हो, बिल भुगतान हो या किसी को सीधे पैसा भेजना हो. हालांकि ज्यादातर यूजर्स इसके सामान्य फीचर्स से वाकिफ हैं. आज हम आपको उन्हीं फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपके लेन-देन का अनुभव और बेहतर बन जाएगा.

GPay में कर सकते हैं बिल स्प्लिट

अब दोस्तों और परिवार के साथ खर्चों का हिसाब रखना पहले से कहीं आसान हो गया है. Google Pay में एक इनबिल्ट बिल स्प्लिट फीचर मौजूद है, जिसकी मदद से आप ग्रुप बनाकर लोगों को जोड़ सकते हैं. यह फीचर यह भी दिखाता है कि किसने भुगतान किया है और किसका बकाया है. 

Google Pay पर रिवॉर्ड्स के लिए स्क्रैच कार्ड्स करें चेक

गूगल पे से हर पेमेंट पर रिवॉर्ड नहीं मिलता, लेकिन कुछ खास ट्रांजैक्शन जैसे मोबाइल रिचार्ज या बिजली बिल का भुगतान आपको यूनिक स्क्रैच कार्ड्स दिला सकते हैं. इन स्क्रैच कार्ड्स में कैशबैक या पार्टनर ब्रांड्स की ओर से डिस्काउंट कूपन मिलने की संभावना होती है. अपने सभी स्क्रैच कार्ड्स, खासकर स्पेशल रिवॉर्ड्स को देखने के लिए Rewards सेक्शन जरूर चेक करें.

यह भी पढ़े: ऑनलाइन रहते हुए भी ऑफलाइन आएंगे नजर, बस WhatsApp पर ऑन कर लें ये सेटिंग्स, आसान है तरीका

ऑटोपे फीचर को करें एक्टिवेट 

अब आपको अपने पसंदीदा सब्सक्रिप्शन की पेमेंट डेट याद रखने की जरूरत नहीं. Google Pay के जरिए आप आसानी से सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और ऑटोपे फीचर के माध्यम से बिना किसी झंझट के समय पर भुगतान कर सकते हैं. यह सुविधा JioCinema, Netflix, Spotify, YouTube Premium, Google One Cloud सहित कई प्रमुख ऐप्स के लिए उपलब्ध है.

ऑटोपे सेट करने के लिए Google Pay ऐप में ऊपर दाईं ओर अपने प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें और ‘Autopay’ विकल्प चुनें. यहां से आप सभी सब्सक्रिप्शन को एक जगह पर मैनेज कर सकते हैं.

खर्चों की ट्रैकिंग के लिए लेन-देन पर जोड़ें नोट

अब किसी भी भुगतान के साथ आप अपना कस्टम नोट या लेबल जोड़ सकते हैं. यह सुविधा बजट बनाने, टैक्स विवरण तैयार करने और बिजनेस रिइंबर्समेंट जैसी जरूरतों के लिए बेहद उपयोगी है. इस फीचर की मदद से आप हर ट्रांजैक्शन की वजह को याद रख सकेंगे. पैसे भेजने से पहले सिर्फ एक छोटा टेक्स्ट या यहां तक कि कोई इमोजी भी डाल सकते हैं.

Google Pay से बिना नेट बैंकिंग लॉगइन किए जानें बैंक बैलेंस

अब बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नेट बैंकिंग ऐप या वेबसाइट खोलने की जरूरत नहीं है. गूगल पे के जरिए आप अपने लिंक किए गए बैंक खाते का बैलेंस आसानी से देख सकते हैं. यह एक छोटा लेकिन बेहद उपयोगी फीचर है, खासकर तब जब भुगतान से पहले केवल यह सुनिश्चित करना हो कि खाते में पर्याप्त राशि है या नहीं.

इसके लिए गूगल पे ऐप में ‘पेमेंट मेथड्स’ सेक्शन में जाकर अपने बैंक अकाउंट पर टैप करें. इसके बाद ‘व्यू अकाउंट बैलेंस’ विकल्प चुनें और अपना UPI पिन दर्ज करें। इसके तुरंत बाद आपके खाते का बैलेंस स्क्रीन पर दिखाई देगा.

यह भी पढ़े: आधा भारत नहीं जानता कीबोर्ड में ‘F’ और ‘J’ बटन पर लकीरें क्यों होती हैं? जानेगा तो कहलाएगा प्रो

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version