Google Pixel 10 जून में हो सकता है लॉन्च, मिलेंगे AI फीचर्स और नया Tensor G5 चिप, जानें पूरी डिटेल
Google Pixel 10 जल्द हो सकता है लॉन्च. इसमें मिलेगा नया Tensor G5 प्रोसेसर, Android 16 OS, ट्रिपल कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और AI-पावर्ड फीचर्स जैसे Sketch-to-Image और Speak-to-Tweak. 27 जून को Pixel Penthouse इवेंट में इसका प्रीव्यू संभव है. जानिए सभी संभावित डिटेल्स.
By Rajeev Kumar | June 1, 2025 1:48 PM
Google Pixel 10 Launch News: गूगल अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 10 को इस बार जल्दी लॉन्च करने की तैयारी में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने अपने Pixel Superfans को 27 जून को लंदन में आयोजित होने वाले Pixel Penthouse इवेंट के लिए इनवाइट भेजा है. इस इवेंट को Pixel 10 के प्री-लॉन्च प्रिव्यू के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे इसके जल्द लॉन्च की संभावना और भी बढ़ गई है.
Google Pixel 10 में क्या है खास?
Google Pixel 10 में इस बार कई बड़ेअपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. इसमें कंपनी पहली बार TSMC द्वारा निर्मित Tensor G5 चिप दे सकती है, जो बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी एफिशिएंसी का दावा करता है. साथ ही, यह स्मार्टफोन Android 16 पर चलेगा, जिसमें AI-पावर्ड नये फीचर्स शामिल होंगे.
AI फीचर्स: Sketch-to-Image, Speak-to-Tweak, Video Generative ML
नये कलर वेरिएंट्स: Obsidian, Blue, Iris, Limoncello
Google Pixel 10 क्यों जल्दी हो सकता है लॉन्च?
Google आमतौर पर अपने Pixel डिवाइसेज को अक्टूबर में लॉन्च करता है. लेकिन, इस बार कंपनी iPhone 17 सीरीज से पहले बाजार में उतरना चाहती है, जिससे Pixel 10 का जून या जुलाई में लॉन्च संभव है.
Pixel Penthouse इवेंट में क्या होगा?
गूगल ने अपने खास फैंस को इस इवेंट में आमंत्रित किया है, जिसमें: