18 लाख ऐप्स का क्लीनअप! Google ने Play Store से हटाए लाखों फेक ऐप्स, जानिए क्यों

Google Play Store Cleanup 2025 में 18 लाख ऐप्स हटाए गए. AI+Manual रिव्यू से ऐप क्वालिटी में सुधार. जानिए क्या है पूरा मामला.

By Rajeev Kumar | May 4, 2025 4:01 PM
an image

Google Play Store Cleanup 2025: अगर आप भी Android यूजर हैं और हर दिन नए ऐप्स आजमाते हैं, तो आपके लिए बड़ी खबर है. Google ने 2024 में अपने Play Store से 18 लाख से ज्यादा ऐप्स को डिलीट कर दिया है. यह कदम यूजर्स की सुरक्षा और ऐप्स की गुणवत्ता सुधारने के लिए उठाया गया है.

क्यों लिया Google ने इतना बड़ा एक्शन?

2024 की शुरुआत में प्ले स्टोर पर करीब 34 लाख ऐप्स थे, लेकिन अब यह संख्या घटकर 18 लाख रह गई है. यानी 47% ऐप्स को हटा दिया गया है. रिसर्च फर्म App figures की रिपोर्ट के मुताबिक, यह अब तक का सबसे बड़ा ऐप क्लीनअप माना जा रहा है.

मैलवेयर और फ्रॉड ऐप्स पर कड़ी कार्रवाई

Google ने बताया कि AI और ह्यूमन रिव्यू की मदद से ऐप्स को स्कैन किया गया. इसके चलते करीब 23.6 लाख संदिग्ध ऐप्स को पब्लिश होने से पहले ही ब्लॉक कर दिया गया. साथ ही 1.58 लाख डेवलपर अकाउंट्स को भी बंद किया गया है.

EU नियम और प्राइवेसी चिंताओं का असर

EU के नए डिजिटल नियमों के चलते डेवलपर्स को अपने पर्सनल डिटेल्स जैसे ऐड्रेस शेयर करना जरूरी हो गया है. इस कारण कई डेवलपर्स ने अपने ऐप्स खुद ही प्ले स्टोर से हटा लिए. कुछ पुराने और बिना अपडेट वाले ऐप्स को भी हटाया गया, जो नए Android वर्जन के साथ काम नहीं कर रहे थे.

यह भी पढ़ें: अब Memes बनाना होगा बच्चों का खेल, Google keyboard में मिलेगा यह धमाकेदार फीचर

यह भी पढ़ें: WhatsApp Image Scam: व्हाट्सएप पर फोटो भेज स्कैमर्स लूट रहे लाखों रुपये, भूल कर भी न करें डाउनलोड

लेकिन नए ऐप्स की एंट्री भी बढ़ी!

हालांकि क्लीनअप के बावजूद, 2025 की पहली तिमाही में नए ऐप्स की लॉन्चिंग में 7% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. यानी अब Play Store पर कम लेकिन क्वालिटी ऐप्स की मौजूदगी है.

यूजर्स को क्या फायदा होगा?

इस साफ-सफाई से एंड्रॉयड यूजर्स को बेहतर सिक्योरिटी, कम स्कैम्स और हाई-क्वालिटी ऐप्स का फायदा मिलेगा. चाहे गेमिंग हो, स्ट्रीमिंग हो या प्रोडक्टिविटी – अब Play Store पर अच्छे ऐप्स ढूंढना पहले से ज्यादा आसान होगा.

यह भी पढ़ें: Google चुपके से सुन रहा है आपकी सभी प्राइवेट बातें, तुरंत करें यह सेटिंग्स बंद वरना लीक हो जाएंगे सारे सीक्रेट्स

यह भी पढ़ें: Google की नहीं चलेगी मनमानी, स्मार्ट TV को लेकर लाए गए नए नियम, यूजर्स पर पड़ेगा असर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version