कब तक आएगा Android 16?
बीटा वर्जन रोलआउट हो चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Android 16 का स्टेबल वर्जन अपडेट जून महीने में ही सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: अब गूगल का स्मार्ट चश्मा देगा हर सवालों के जवाब, अंग्रेजी हो या फारसी चुटकियों में कर देगा ट्रांस्लेट
इन डिवाइस को मिलेगा अपडेट
- Pixel 6, 6a, 6 Pro
- Pixel 7, 7a, 7 Pro
- Pixel 8, 8a, 8 Pro
- Pixel Tablet
- Pixel Fold
- Pixel 9, 9a, 9 Pro XL, 9 Pro और 9 Pro Fold
ऐसे करें इंस्टॉल
एंड्रॉयड 16 QPR1 बीटा अब पिक्सल यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इस बीटा वर्जन को इंस्टॉल करने के लिए यूजर्स को सबसे पहले एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम से जुड़ना होगा. इसके लिए google.com/android/beta पर जाकर उस गूगल अकाउंट से साइन इन करें जो आपके पिक्सल डिवाइस से लिंक है, और ‘Opt-in’ विकल्प चुनें. एक बार जब आप प्रोग्राम में शामिल हो जाते हैं, तो आपके डिवाइस पर नया अपडेट नोटिफिकेशन आ जाएगा.
Android 16 के फीचर्स
इस अपडेट में ‘Material 3 Expressive’ डिजाइन को और अधिक पर्सनलाइज किया गया है, जिसमें कई एनिमेशन्स, थीम्स, कस्टमाइजेबल क्विक सेटिंग्स और नया ‘Live Updates’ फीचर शामिल हैं.
एंड्रॉयड 16 में नोटिफिकेशन शेड में सॉफ्ट बैकग्राउंड ब्लर जैसे विज़ुअल बदलाव भी देखने को मिलेंगे. इसके अलावा, इंटरफेस को और बेहतर बनाने के लिए कंपोनेंट्स को अधिक रेस्पॉन्सिव और टाइपोग्राफी को ज्यादा उभार देने पर जोर दिया गया है.
इस अपडेट के साथ कई एडवांस्ड सुरक्षा सुविधाएं भी आ रही हैं, जिनमें स्कैम डिटेक्शन, इन-कॉल प्रोटेक्शन, थेफ्ट डिटेक्शन लॉक, रिमोट लॉक और अन्य कई सुरक्षा उपाय शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: पहले से और मजबूत हो गई एंड्रॉयड फोन की सिक्योरिटी, Google Advanced Protection हुआ लॉन्च