Play Store से हजारों ऐप्स की होगी छुट्टी, 31 अगस्त तक Google करेगी बड़ी कार्रवाई
Play Store पर मौजूद ऐसे ऐप्स, जो कमतर क्वालिटी के हैं और लंबे समय से ऐक्टिव नहीं हैं, उन पर Google बड़ी कार्रवाई करने जा रही है. इसके तहत 31 अगस्त 2024 तक कई पॉपुलर ऐप्स की गूगल प्ले स्टोर से छुट्टी हो सकती है. खास बात यह है कि इनमें कई ऐप्स ऐसे भी हैं, जिनके डाउनलोड्स की संख्या लाखों में है.
By Rajeev Kumar | July 22, 2024 5:33 PM
Google Play Store New Policy: एंड्रॉयड डिवाइसेस के लिए गूगल अपने प्ले स्टोर के लिए नयी पॉलिसी पर काम कर रही है. इसके अंतर्गत गूगल हजारों की संख्या में एंड्रॉयड ऐप्स को प्ले स्टोर से हटाने जा रही है. बात असल में यह है कि एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गूगल प्ले ऐप को ज्यादा सिक्योर बनाने पर लगातार प्रयास कर रही है. इस दिशा में आगे बढ़ते हुए गूगल अपने प्लैटफॉर्म से ऐसे हजारों ऐप्स की छुट्टी कर सकता है, जो कमतर क्वॉलिटी के हैं और आज के समय में नॉन-फंक्शनल हैं.
प्ले स्टोर का यूजर एक्सपीरिएंस बेहतर बनाने की कोशिश
प्ले स्टोर से कमजोर ऐप्स को हटाने के लिए गूगल ने 31 अगस्त 2024 की डेडलाइन तय की है. टेक कंपनी ने प्ले स्टोर से जुड़ी अपनी स्पैम और मिनिमम फंक्शनालिटी पॉलिसी को अपडेट किया है. गूगल की इस कोशिश से उसके प्ले ऐप की क्वालिटी और उसका यूजर एक्सपीरिएंस बेहतर बन सकेगा. गूगल की नयी पॉलिसी के तहत, प्ले स्टोर पर मौजूद ऐसे ऐप्स जिनमें बहुत ज्यादा कंटेंट नहीं है और जो सही ढंग से डिजाइन नहीं किये गए हैं, उन्हें रिमूव कर दिया जाएगा. इसमें सिंगल वॉलपेपर ऐप्स और टेक्स्ट ओनली ऐप्स सहित कई नॉन-फंक्शनल ऐप्स शामिल हैं.
केवल अच्छे ऐप्स को मिलेगी प्ले स्टोर पर जगह
गूगल के एंड्रॉयड ऐप्स के स्टोर, प्ले स्टोर को ऐसे कई ऐप्स को लेकर शिकायत मिलती रही है कि ये या तो सही तरीके से इंस्टॉल नहीं होते हैं और अगर इंस्टॉल हो भी गए तो ओपन करते ही क्रैश हो जाते हैं. गूगल ने बताया है उसके प्ले स्टोर पर उन्हीं ऐप्स को जगह मिलेगी, जो स्टेबल हाेंगे, रेस्पाॅन्सिव होंगे और बेहतरीन यूजर एक्सपीरिएंस वाले होंगे. बताते चलें कि गूगल ने इससे पहले साल 2023 में उसकी पॉलिसियों के उल्लंघन को वजह बताते हुए 22.8 लाख ऐप्स को अपने एंड्रॉयड प्ले स्टोर मंच से हटा दिया था.