GTA 6 का बजट 2 अरब डॉलर पार, बुर्ज खलीफा से भी महंगा पड़ा ये गेम

GTA 6 का बजट 2 अरब डॉलर से ज्यादा है, जो दुबई के बुर्ज खलीफा से भी महंगा है. जानिए कैसे बना ये गेम दुनिया का सबसे महंगा प्रोजेक्ट.

By Rajeev Kumar | May 6, 2025 4:23 PM
feature

वीडियो गेम प्रेमियों के लिए बहुप्रतीक्षित Grand Theft Auto 6 यानी GTA 6 न सिर्फ एक नया गेम है, बल्कि यह तकनीक और मनोरंजन जगत का अब तक का सबसे महंगा प्रोजेक्ट बन गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, GTA 6 का बजट करीब 2 अरब डॉलर (लगभग ₹16,600 करोड़ रुपये) है, जो कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा की निर्माण लागत से भी ज्यादा है. दुबई स्थित बुर्ज खलीफा को बनाने में करीब 1.5 अरब डॉलर खर्च हुए थे, जबकि GTA 6 का निर्माण बजट इसे कहीं पीछे छोड़ता है.

GTA 6 इतना महंगा क्यों है?

GTA 6 काे Rockstar Games कंपनी डेवेलप कर रही है, जिसने GTA सीरीज को गेमिंग की दुनिया में एक अलग मुकाम तक पहुंचाया है. इस गेम को पिछले कई वर्षों से विकसित किया जा रहा है और इसके ग्राफिक्स, एआई सिस्टम, मैप साइज, कैरेक्टर डीटेलिंग और सिनेमैटिक अनुभव को एक नई ऊंचाई देने की कोशिश की जा रही है.

विशेषज्ञों के मुताबिक, इसमें उपयोग की जा रही टेक्नोलॉजी, टीम साइज और मार्केटिंग बजट भी इसके खर्च को रिकॉर्ड स्तर तक ले गए हैं.

GTA 6 कब आएगा?

Rockstar Games ने घोषणा की है कि GTA 6 को 26 मई 2026 को रिलीज किया जाएगा. यह गेम PlayStation 5, Xbox Series X/S और संभवतः PC पर भी उपलब्ध होगा.

GTA 6 के ट्रेलर को पहले ही यूट्यूब और सोशल मीडिया पर मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता है.

अब तक का सबसे महंगा एंटरटेनमेंट प्रोजेक्ट

GTA 6 को न केवल गेमिंग बल्कि संपूर्ण एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे महंगे प्रोजेक्ट के रूप में देखा जा रहा है. यह खर्च हॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्मों – जैसे Avengers: Endgame या Avatar – से भी कहीं अधिक बताया जा रहा है.

GTA 6 क्या अपने नाम के साथ न्याय करेगा?

इतनी बड़ी लागत और उम्मीदों के साथ आने वाला GTA 6 केवल एक गेम नहीं, बल्कि गेमिंग इतिहास की एक नयी शुरुआत माना जा रहा है. अब देखना होगा कि क्या यह गेम वाकई में अपने बजट और प्रचार के अनुरूप खिलाड़ी अनुभव दे पाता है या नहीं.

यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version