Happy Mothers Day 2024 Wishes, Status: मां ही है इस दुनिया में भगवान जैसी… मदर्स डे की शुभकामनाएं स्टिकर, स्टेटस, शायरी और इमेजेज से बनाएं इस दिन को खास
Happy Mothers Day 2024 Wishes Status: 12 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है. इस खास अवसर पर आप भी मां के नाम शुभकामनाएं, स्टिकर, स्टेटस, शायरी और इमेजेज से इस दिन को खास बना सकते हैं.
By Rajeev Kumar | May 12, 2024 2:03 PM
Happy Mothers Day 2024 Wishes, Status: आज मदर्स डे है यानी मातृ दिवस. मां से प्यार करने के लिए वैसे तो किसी दिन और खास मौके की जरूरत नहीं हैं लेकिन मई महीने का दूसरा रविवार मां के नाम किया गया है. हर साल यह दिन मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है. यह खास दिन दुनिया की तमाम माताओं को समर्पित होता है. मां और बच्चे का रिश्ता इस दुनिया का सबसे प्यारा और सबसे नि:स्वार्थ रिश्ता होता है. मां के लिए कुछ भी कहना शब्दों में काफी नहीं है. मां का प्यार दुनिया की किसी भी चीज से ऊपर है. मदर्स डे के खास अवसर पर आप भी मां के नाम शुभकामनाएं, स्टिकर, स्टेटस, शायरी और इमेजेज के साथ इस दिन को खास बना सकते हैं.
Happy Mothers Day 2024 Wishes, Status : मां की ममता है सबसे अनमोल…