Happy Mother’s Day Wishes, Images, Quotes, Status: खास संदेश और स्टेटस से दें मदर्स डे की शुभकामनाएं, व्हाट्सऐप – फेसबुक – इंस्टा पर शेयर करें ये कोट्स और फोटोज

Happy Mother’s Day 2025 Wishes, Status, Images, Quotes, Messages in Hindi: मदर्स डे हर साल मां के त्याग और प्रेम को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. इस साल यह 11 मई 2025 को सेलिब्रेट होगा. हालांकि मां को प्यार जताने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती, लेकिन आप इस मौके पर उन्हें सुंदर मैसेज और विश भेजकर खास महसूस करा सकते हैं.

By Rajeev Kumar | May 11, 2025 9:16 AM
an image

Happy Mother’s Day 2025 Wishes, Images, Quotes, WhatsApp Status, Messages, Facebook Stories, Instagram Reels, Photos, Pics in Hindi: आज की तारीख 11 मई 2025 है और आज मई महीने का दूसरा रविवार है इसलिए आज मदर्स डे है. मां – एक ऐसा रिश्ता, जिसे शब्दों में बयां करना आसान नहीं. उसकी ममता, उसका त्याग और उसका निस्वार्थ प्रेम हर इंसान के जीवन की सबसे बड़ी पूंजी होता है. ‘मातृ देवो भव’ – यह श्लोक मां के सम्मान को दर्शाने के लिए काफी है, जिसका अर्थ है कि मां भगवान के समान होती है.

ऐसा माना जाता है कि जब ईश्वर हर जगह नहीं पहुंच सकते थे, तो उन्होंने मां को इस धरती पर भेजा. बच्चा जब पहली बार बोलना सीखता है, तो जो पहला शब्द निकलता है, वह अक्सर ‘मां’ ही होता है. मां ही वह शख्स होती है, जो बिना किसी शर्त के अपने बच्चे को प्यार देती है.

हर साल मां के इस अमूल्य योगदान को सम्मान देने के लिए मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल यह खास दिन 11 मई 2025 को सेलिब्रेट किया जा रहा है. हालांकि सच्चाई यही है कि मां को प्यार जताने के लिए किसी खास दिन की जरूरत नहीं होती. फिर भी आप इस मौके पर अपनी मां को खूबसूरत मैसेजेस और विशेज भेजकर उनका दिन और भी खास बना सकते हैं. इसके साथ सोशल मीडिया के जमाने में आप फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम पर स्टोरीज, स्टेटस और रील्स पर मां के नाम खास मैसेज शेयर कर मां के लिए प्यार और सम्मान जाहिर कर सकते हैं.

आपका काम आसान बनाने के लिए हम यहां मदर्स डे के कुछ विशेष संदेश और क्रिएटिव आइडिया लेकर आये हैं, जिन्हें आप शेयर कर अपनी मम्मी का दिन खास बना सकते हैं. ध्यान रहे कि चाहे दो शब्द हों या एक छोटा सा गले लगना – मां के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए इतना ही काफी है.

यह भी पढ़ें: मदर्स डे पर मां को दें पॉकेट फ्रेंडली गैजेट्स, बनाएंगे उनका काम आसान, लायेंगे चेहरे पर मुस्कान | Mother’s Day Gift Ideas

यह भी पढ़ें: इस मदर्स डे अपनी स्मार्ट मॉम को दें स्मार्टवॉच का तोहफा, कीमत बस 2000 रुपये

यह भी पढ़ें: BSNL का मदर्स डे गिफ्ट, इन तीन प्लान्स के घटा दिए दाम, ऑफर बस इस दिन तक

यह भी पढ़ें: Mother’s Day 2025: अपनी स्मार्ट मम्मी को गिफ्ट करें ये धांसू फीचर वाले स्मार्टफोन, 20 हजार के अंदर बन जाएगी बात

जब थक हारकर लौटते हैं सब,
मां की बांहों में मिलता है सुकून सबसे ज्यादा
हैप्पी मदर्स डे मां ❤️

मां की ममता की कोई मिसाल नहीं,
उनके बिना दुनिया में उजाला नहीं
Happy Mother’s Day 2025

जो खुद भूखी रहकर भी हमें खिलाती रही,
वो मां हर दर्द छुपाकर मुस्कुराती रही
मदर्स डे की ढेरों शुभकामनाएं 🙏

Happy Mother’s Day 2025 Wishes: मां के लिए दिल से निकले अल्फाज

आपका प्यार, आपकी ममता,
मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी दौलत है मां
Thank You Maa, Happy Mother’s Day

आपके बिना कुछ अधूरा है,
आपके होने से ही मेरा वजूद पूरा है
हैप्पी मदर्स डे मम्मी ❤️

मां वो हस्ती है जो सब सहकर भी हमें सहेजती है,
उनका एहसान शब्दों में नहीं उतारा जा सकता
Happy Mother’s Day 2025

Mother’s Day Quotes in Hindi: अपनी मां को करें स्पेशल फील

“मां की दुआओं में वो ताकत है,
जो किसी और की मोहब्बत में नहीं”

“मां के बिना ये दुनिया अधूरी सी लगती है,
उनका प्यार ही असली जन्नत है”

“कभी मां से दूर जाकर देखो,
हर चीज अधूरी सी लगती है”

Happy Mother’s Day 2025: मां को भेजें ये प्यारे संदेश और करें दिल से शुक्रिया

इस मदर्स डे पर सिर्फ तोहफा नहीं, दिल से निकले अल्फाज और थोड़ी सी कदर उन्हें दीजिए, जो हर दिन आपके लिए जीती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version