यह भी पढ़ें: Happy Mother’s Day Wishes, Images, Quotes, Status: खास संदेश और स्टेटस से दें मदर्स डे की शुभकामनाएं, व्हाट्सऐप – फेसबुक – इंस्टा पर शेयर करें ये कोट्स और फोटोज
स्मार्टवॉच विथ हेल्थ फीचर्स | Smart Watch
स्मार्टवॉच अपने नाम की तरह स्मार्ट वर्क भी करता है. समय बताने के अलावा अब ये स्मार्टवॉच हेल्थ का ख्याल भी रखता है. कई सारे स्मार्टवॉच अब स्टेप काउंट से लेकर हार्ट रेट,फॉल डिटेक्शन और स्लीप मॉनिटरिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आते हैं. ऐसे में आप अपनी मां की हेल्थ का ख्याल रखने के लिए उन्हें स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं. ये स्मार्टवॉच आपको शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर 1500 से 2000 हजार रुपये तक के बजट में आसानी से मिल जाएंगे.
बॉडी मसाजर | Body Massager
घर के कामों में हमारी मां इतनी व्यस्त रहती हैं कि उन्हें अपने आराम का भी ख्याल नहीं रहता. ऐसे में अगर आपका बजट ज्यादा है तो आप उन्हें आराम देने के लिए एक मसाजर गिफ्ट कर सकते हैं. जिससे घर के काम करने के बाद आपकी मां आराम अपनी बॉडी को रिलेक्स कर सकती हैं. आप ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से बॉडी मसाजर ऑर्डर कर सकते हैं. आपको 3 हजार से लेकर 8 हजार रुपये तक में तरह-तरह के बॉडी मसाजर मिल जाएंगे. इसमें आपकी मां फुट से लेकर लेग और काफ मसाज आसानी से कर सकेंगी. इनमें मल्टीपल और एडजस्टेबल मोड्स मिलेंगे. ये मसाजर आपकी मां के स्ट्रेस को कम कर थकान दूर करेगा और उनकी बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाएगा.
रोबोट वैक्यूम क्लीनर | Robot Vacuum Cleaner
ज्यादातर मॉम्स का दिन घर की सफाई में ही गुजर जाता है. ऐसे में उनकी सफाई में हाथ बटाने के लिए आप उन्हें रोबोट वैक्यूम क्लीनर गिफ्ट कर सकते हैं. ये वैक्यूम क्लीनर्स मोबाइल से लेकर आवाज से आसानी से ऑपरेट हो जाते हैं. इन क्लीनर्स में बस टाइम सेट कर दीजिए और ये खुद घर में घूम-घूम कर पूरे घर को साफ कर देंगे. ऐसे में आपकी मां को खुद से घर की सफाई के लिए मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी. कई सारे वैक्यूम क्लीनर्स में Google Assistant और Alexa जैसे फीचर्स होते हैं जिसे आप आसानी से सिर्फ आवाज के जरिए ऑपरेट कर सकते हैं. इन क्लीनर्स की कीमत 13 हजार रुपये से शुरू है.
ई-रीडर | E-Reader
अगर आपकी मां किताब पढ़ने की शौकीन हैं तो फिर आप उन्हें Kindle Paperwhite या Kobo Clara गिफ्ट कर सकते हैं. इससे उन्हें अलग-अलग किताबें एक ही जगह मिल जाएंगी या यूं कहें कि पूरी लाइब्रेरी ही उनके हाथों में होगी. ये गैजेट्स डे/नाइट रीडिंग के लिए एडजस्टेबल लाइट, आंखों पर स्ट्रेन-फ्री जैसे बेहतर फीचर्स के साथ आते हैं, जिससे आपकी मां की आंखों पर ज्यादा असर भी नहीं पड़ेगा. ऐसे में आपकी मां जब चाहे तब घर में या बाहर कहीं भी आसानी से अपनी पसंदीदा किताब पढ़ सकती हैं. शॉपिंग साइट अमेजन पर Kindle Paperwhite की कीमत 17 हजार रुपये है.
यह भी पढ़ें: इस मदर्स डे अपनी स्मार्ट मॉम को दें स्मार्टवॉच का तोहफा, कीमत बस 2000 रुपये
यह भी पढ़ें: BSNL का मदर्स डे गिफ्ट, इन तीन प्लान्स के घटा दिए दाम, ऑफर बस इस दिन तक
यह भी पढ़ें: Mother’s Day 2025: अपनी स्मार्ट मम्मी को गिफ्ट करें ये धांसू फीचर वाले स्मार्टफोन, 20 हजार के अंदर बन जाएगी बात