Instagram पर रील्स बनानेवालों की मौज, आया मल्टी ऑडियो ट्रैक सपोर्ट फीचर, जानिए कैसे करें इस्तेमाल
Instagram New Feature: मेटा के स्वामित्व वाला लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम इन दिनों नेटिजन्स के बीच काफी पॉपुलर हो रहा है. इंस्टाग्राम पर लगातार एक्टिव यूजर्स की संख्या बढ़ रही है. प्लैटफॉर्म पर यूजर्स के बेहतर अनुभव के लिए एक नया फीचर आया है.
By Rajeev Kumar | July 31, 2024 10:02 AM
Instagram New Feature: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम आजकल नेटिजन्स के बीच काफी प्रचलन में है. इंस्टाग्राम पर लगातार एक्टिव यूजर्स की संख्या में इजाफा हो रहा है. ऐसे में अपने यूजर्स को बेहतर सर्विस मुहैया कराने के लिए कंपनी एक से बढ़कर एक नये-नये फीचर्स ला रही है, जिससे यूजर्स व क्रिएटर्स दोनों को फायदा मिले. इसी बीच इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है. नये फीचर का नाम ‘मल्टी ऑडियो ट्रैक सपोर्ट रील्स फीचर’ है. यह फीचर आपको एक ही रील में 20 ऑडियो ट्रैक जोड़ने की सुविधा देता है. इससे यूजर्स अब एक से बढ़कर एक शानदार रील्स क्रिएट कर सकते हैं.
1 रील में 20 ऑडियो ट्रैक जोड़ने की सुविधा मिलेगी
इंस्टाग्राम के मुताबिक, ‘मल्टी ऑडियो ट्रैक सपोर्ट रील्स फीचर’ के जरिये अब यूजर्स एक रील में एक साथ 20 ऑडियो ट्रैक का इस्तेमाल कर सकेंगे. इससे यूजर्स बेहतर ढंग से अपना कंटेंट क्रिएट कर सकेंगे. वहीं, रील में ऑडियो को अलाइन करते हुए यूजर्स टेक्स्ट, स्किटर्स और क्लिप काे भी इंस्टाग्राम एडिटिंग के दौरान यूज कर सकेंगे. इसके साथ ही अब यूजर्स इस मिक्स ऑडियो को सेव करके बाद में भी इस्तेमाल कर सकेंगे. इंस्टाग्राम के नये फीचर के तहत यूजर्स द्वारा बनायी गयी ऑडियो की लेबलिंग भी की जाएगी. ऐसे में यह फीचर काफी कमाल का साबित हो सकता है. इंस्टाग्राम मल्टी ऑडियो ट्रैक सपोर्ट रील्स फीचर का इस्तेमाल करने के लिए फॉलो करें ये आसान स्टेप्स.
इंस्टाग्राम मल्टी ऑडियो ट्रैक सपोर्ट रील्स फीचर का इस्तेमाल ऐसे करें
नये फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को इंस्टाग्राम ऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा इसके बाद इंस्टाग्राम ऐप खोलना है, फिर इंस्टाग्राम वीडियो एडिटर पर जाना है फिर आपको एड टू मिक्स के विकल्प पर जाना है और उस पर टैप करना है इसके बाद जिस ट्रैक को मिक्स करने के लिए सेलेक्ट करना चाहते हैं, उसका चयन करें नया फीचर इंस्टाग्राम यूजर्स को किसी ऑडियो मिक्स के खास सेक्शन को चुनने का अधिकार भी देता है, ताकि यूजर्स बेहतर कंटेंट तैयार कर सकें ऑडियो ट्रैक तैयार होने के बाद जब रील लाइव हो जाये, तो प्लैटफॉर्म पर बाकी यूजर्स भी उस ऑडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं.