आपके नाम पर कोई और तो नहीं चला रहा SIM Card? चुटकियों में बता देगी यह सरकारी पोर्टल, जान लें तरीका

SIM Card: अगर आपके नाम पर कई मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हैं तो आप उन्हें आसानी से देख सकते हैं. इसके लिए आधार कार्ड की आवश्यकता नहीं है. केवल अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके आप यह जानकारी ले सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है प्रोसेस.

By Ankit Anand | July 11, 2025 1:49 PM
an image

आज कल बाजार से सिम कार्ड खरीदना काफी आसान काम हो गया है. हम अपना पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड (Aadhaar Card) देकर आसानी से नया सिम कार्ड (SIM Card) ले लेते हैं. यह बात हम अच्छे से जानते हैं कि आज के समय में मोबाइल नंबर हमारी डिजिटल पहचान का अहम हिस्सा बन चुके हैं. ये न केवल बैंकिंग और सरकारी पहचान पत्रों से जुड़े होते हैं बल्कि कई ऑनलाइन सेवाओं में भी इस्तेमाल होते हैं.

इसी वजह से स्कैमर्स भी मोबाइल नंबर का गलत इस्तेमाल कर यूजर्स को निशाना बना रहे हैं. कई बार वे चोरी की गई पहचान का उपयोग करके किसी व्यक्ति के नाम पर फर्जी सिम कार्ड भी जारी करवा लेते हैं. ऐसे में हमें यह पता होना चाहिए की हमारे नाम पर कोई और तो नहीं सिम कार्ड इस्तेमाल कर रहा है. क्योंकि अगर कोई आपके नाम से लिए गए सिम का गलत इस्तेमाल कर रहा होगा तो कोई और नहीं बल्कि आप मुसीबत में आ जाएंगे.

लेकिन घबराने की बात नहीं है, अब आप बहुत आसानी से पता कर सकते हैं कि आपके नाम से कितने मोबाइल नंबर चल रहे हैं. सिर्फ अपना मोबाइल नंबर डालकर आप देख सकते हैं कि आपके नाम पर कौन-कौन से नंबर चालू हैं और अगर कोई अनजान नंबर दिखे तो आप उसको रिपोर्ट भी कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसका तरीका.

संचार साथी (Sanchar Saathi) पोर्टल से करें चेक

अगर आप यह पता लगाना चाहते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड (SIM Card) एक्टिव हैं तो इसके लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले संचार साथी पोर्टल (https://www.sancharsaathi.gov.in/) पर जाएं.
  • होम पेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करें.
  • वहां आपको “Know mobile connections in your name” का ऑप्शन दिखाई देगा.
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.
  • अब वहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड भरें.
  • फिर OTP बटन पर टैप करें.
  • आपके मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करके लॉग इन बटन पर क्लिक करें.
  • लॉग इन होते ही आपके नाम पर रजिस्टर्ड सभी मोबाइल कनेक्शनों की लिस्ट स्क्रीन पर दिखाई देगी.

Amazon Prime Day से पहले एक्टिव हुए स्कैमर्स, अमेजन जैसी दिखने वाली फर्जी वेबसाइट से कर रहें फ्रॉड

Heavy Rain Alert: मॉनसून की भारी बरसात हो या आंधी-तूफान का तांडव, मौसम ऐप कर देगा पहले अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version