ऐसे में लोगों के अंदर यह जानने की उत्सुकता रहती है की उनके एरिया में किस कंपनी का 5G नेटवर्क आ रहा है जो हाई इंटरनेट स्पीड के साथ लैग फ्री कॉल सुनिश्चित करता है. अब यह जानकारी हासिल करना काफी आसान हो गया है.
इसके लिए आप संबंधित टेलिकॉम कंपनी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप का सहारा ले सकते हैं. इसके अलावा एक कॉमन वेबसाइट से भी यह जानकारी ली जा सकती है. आज हम आपको ये चीज जानने का सबसे आसान तरीका बताने जा रहे है. आइए जानते हैं.
अपने एरिया में 5G नेटवर्क कवरेज कैसे चेक करें
अगर आप चेक करना चाहते हैं की आपके एरिया में किस कंपनी का 5G नेटवर्क कवरेज बढ़िया है तो आप nPerf.com वेबसाइट की आपकी मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप गूगल पर “nPerf 5G coverage map India” सर्च करें या सीधे इस लिंक पर जाएं: https://www.nperf.com/en/map/IN/-/-/signal.
यह भी पढ़ें: मोबाइल डाटा जल्दी हो जाता है खत्म! तो अपना लें स्मार्ट यूजर्स की ये सीक्रेट ट्रिक्स, आसान है तरीका
मोबाइल नेटवर्क कवरेज चेक करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें:
स्टेप 1: ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें या इसे अपने ब्राउजर में खोलें.
स्टेप 2: वेबसाइट खुलने के बाद, वहां मौजूद ऑप्शन में से अपना नेटवर्क ऑपरेटर चुनें, जैसे– जियो, एयरटेल, वोडाफोन आदि.
स्टेप 3: ऑपरेटर चुनने के बाद उसी कंपनी का कवरेज मैप ओपन जाएगा.
स्टेप 4: मैप पर अलग-अलग रंगों के डॉट्स नजर आएंगे. नीचे दिए गए लेजेंड से पता चलेगा कि कौन-सा रंग किस नेटवर्क (2G, 3G, 4G, 5G) को दर्शाता है. उदाहरण के लिए, बैंगनी रंग 5G नेटवर्क को दर्शाता है.
स्टेप 5: मैप के ऊपर या साइड में सर्च बॉक्स मिलेगा. उसमें अपने शहर, गांव या कस्बे का नाम टाइप करें.
स्टेप 6: शहर का नाम सर्च करते ही आपके उस इलाके का नेटवर्क कवरेज दिखने लगेगा. उसके बाद आपको आसानी से पता चल जाएगा कि आपके इलाके में 4G नेटवर्क आ रहा है या 5G.
यह भी पढ़ें: बार-बार 4G में शिफ्ट हो जा रहा है 5G नेटवर्क? ये सेटिंग कर लें ऑन, नहीं होगी दिक्कत