चाहिए Extra Income? अब Telegram से होगी छप्पर फाड़ कमाई! जानिए आसान तरीका

How to Earn Money from Telegram: सोशल मीडिया ऐप Telegram अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आया है. अब यूजर्स इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल सिर्फ बातें करने के लिए नहीं बल्कि कमाने के लिए भी कर सकते हैं. जी हां, Instagram और Facebook की तरह अब आप Telegram से भी कमा सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे.

By Shivani Shah | July 7, 2025 11:10 AM
an image

How to Earn Money from Telegram: आज के समय में सोशल मीडिया सिर्फ एंटरटेनमेंट के लिए नहीं बल्कि कमाई का एक बड़ा जरिया बनता जा रहा है. Instagram और Facebook हर महीने अपने यूजर्स को हजारों से लाखों कमाने का मौका दे रहा है. अब इसी राह पर Telegram भी चल पड़ा है. जी हां, Telegram अब सिर्फ मैसेजिंग के लिए नहीं रह गया बल्कि यूजर्स की कमाई के लिए एक प्लेटफॉर्म बन गया है. यूजर्स इस प्लेटफॉर्म से अब हर महीने हजारों कमा सकते हैं वो भी सिर्फ मोबाइल से.

WhatsApp चलाओ, पैसे कमाओ! हर महीने होगी मोटी कमाई, जानिए कमाल का तरीका

Telegram चैनल या ग्रुप बनाकर कमाएं पैसे

अगर आपकी किसी टॉपिक पर अच्छी पकड़ है तो Telegram पर आप एक Paid Channel या फिर कोई ग्रुप बनाकर भी अच्छी कमाई कर सकते हैं. पेड चैनल जैसे करियर गाइडेंस ग्रुप या करेंट अफेयर्स, शेयर मार्केट टिप्स या फिटनेस पर आप अपना मेंबरशिप वाला चैनल शुरू कर सकते हैं. जहां टेलीग्राम यूजर्स पैसे देकर आपके चैनल से जुड़ सकते हैं. जिससे आपकी अच्छी-खासी कमाई हो सकती है. कई यूजर्स अपने Paid Channel के जरिए महीने में लाखों कमा रहे हैं.

बेचें डिजिटल प्रोडक्ट्स

Telegram के जरिए आप अपने प्रोडक्ट्स को बेच कर कमाई कर सकते हैं. जैसे Telegram पर आप eBooks, किसी भी सब्जेक्ट के कोर्स, कोई भी डिजाइन या टेम्पलेट्स बेच सकते हैं. कई स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो टेलीग्राम से पढ़ाई मेटेरियल्स डाउनलोड करते हैं. ऐसे में आप उन्हें नोट्स बेचकर कमाई कर सकते हैं. बस आपको एक चैनल बनाना होगा. उसमें आप प्रोडक्ट्स डालिए और कस्टमर्स को पेमेंट लेने के बाद डाउनलोड लिंक दे दीजिए.

Affiliate मार्केटिंग से भी मिलेंगे अच्छे-खासे पैसे

अगर आपके पास Telegram पर कई सारे कनेक्शन हैं, तो आप Flipkart, Meesho, Myntra और Amazon या फिर अन्य शॉपिंग कंपनियों के Affiliate लिंक को शेयर कर सकते हैं. इन Links से अगर कोई शॉपिंग करता है, तो आपको कंपनी उसके लिए कमीशन देगी. आप चाहे तो गैजेट्स डील्स, फैशन या फिर होम डेकोर प्रोडक्ट्स के Affiliate लिंक शेयर कर हर महीने हजारों कमा सकते हैं.

प्रमोशन और एड से कमाई

अगर आपके टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइबर्स की संख्या ज्यादा है, तो आप किसी ब्रांड को प्रमोट भी कर सकते हैं. कई ब्रांडस इसके लिए आपसे उनके ब्रांड का विज्ञापन करने के लिए खुद संपर्क भी करेंगे और आपके चैनल पर अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप प्रति पोस्ट चार्ज देंगे. जिससे आप अच्छी-खासी कमाई कर सकते हैं.

कैसे करें YouTube चैनल मोनेटाइज? कितने सब्सक्राइबर्स से बनेगा काम

Facebook पेज मोनेटाइज कराने का क्या है तरीका? क्या सिर्फ 1000 फॉलोवर्स से भी हो सकती है कमाई?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version