क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करें
Google Photos, iCloud, OneDrive जैसे क्लाउड प्लैटफॉर्म पर फोटोज और वीडियोज को बैकअप करना सबसे आसान तरीका है. एक बार अपलोड करने के बाद आप इन्हें डिवाइस से हटा सकते हैं, और जरूरत पड़ने पर कभी भी ऐक्सेस कर सकते हैं.
फाइल्स को करें कंप्रेस
कई ऐप्स मौजूद हैं जो फोटोज और वीडियोज को कंप्रेस कर फाइल साइज कम कर देते हैं, वो भी क्वाॅलिटी के साथ कोई समझौता किये बिना. यह खासतौर पर तब उपयोगी है जब आप हाई-रेजॉल्यूशन फोटो बार-बार खींचते हैं.
99% लोग नहीं जानते Google का ये फीचर, पासवर्ड चोरी होने पर करेगा तुरंत अलर्ट, ऐसे करें ऑन
Passwords Leaked: 16 अरब पासवर्ड लीक! कहीं आपका अकाउंट भी तो इनमें शामिल नहीं? ऐसे करें चेक
एक्सटर्नल डिवाइसेज का सहारा लें
USB ड्राइव्स या SD कार्ड में फाइल्स सेव करना एक शानदार तरीका है. ये फिजिकल बैकअप भी होते हैं और ऑफलाइन ऐक्सेस भी देते हैं.
फोटो ऐप की सेटिंग्स करें ऑप्टिमाइज
फोटो ऐप्स में कम रेजॉल्यूशन में इमेज सेव करने, वीडियो क्वाॅलिटी घटाने और ऑटोमैटिक क्लाउड बैकअप जैसे ऑप्शन होते हैं, जो स्टोरेज बचाने में मदद करते हैं.
इन आसान तरीकों से न केवल आप स्टोरेज बढ़ा सकते हैं बल्कि अपनी यादों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.
घर बैठे होना है मलामाल! ये 3 AI Tools से कर सकते हैं लाखों की कमाई, बस करना होगा इतना सा काम
कहीं आपके फोन में भी तो नहीं छिपा कोई जासूसी ऐप, ऐसे लगाएं पता