Smartphone Care Tips: गर्मियों में ओवरहीटिंग से फट सकता है स्मार्टफोन, ये टिप्स बचाएंगे जान और माल

Smartphone Care Tips: गर्मियों में स्मार्टफोन का ध्यान रखना उतना ही जरूरी है, जितना खुद का. कुछ आसान टिप्स की मदद से आप अपने फोन को ओवरहीटिंग और संभावित ब्लास्ट से बचा सकते हैं, और उसकी परफॉर्मेंस को बेहतर बनाये रख सकते हैं.

By Rajeev Kumar | April 9, 2025 1:44 PM
an image

Smartphone Care Tips: जैसे-जैसे गर्मियों का तापमान बढ़ता है, वैसे ही हमारे स्मार्टफोन्स भी गर्मी से प्रभावित होते हैं. लगातार ओवरहीट होने से स्मार्टफोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ सकता है और इससे डिवाइस ब्लास्ट होने तक की नौबत आ सकती है. ऐसे में स्मार्टफोन को सुरक्षित और कूल बनाये रखने के लिए कुछ जरूरी सावधानियां अपनाना बेहद जरूरी.

स्मार्टफोन ब्लास्ट का प्रमुख कारण क्या है?

स्मार्टफोन ब्लास्ट का सबसे आम कारण होता है बैटरी की खराबी या उसका जरूरत से ज्यादा गर्म होना. अधिकतर फोन में लिथियम-आयन बैटरियों का इस्तेमाल होता है, जो हाई टेम्परेचर में “थर्मलरनवे” नामक केमिकल रिएक्शन शुरू कर देती हैं. इससे बैटरी अत्यधिक गर्म होकर फट सकती है.

यह भी पढ़ें: AC खरीदने जा रहे हैं? जानिए 1 टन, 1.5 टन और 2 टन एसी का क्या मतलब होता है

यह भी पढ़ें: Google चुपके से सुन रहा है आपकी सभी प्राइवेट बातें, तुरंत करें यह सेटिंग्स बंद वरना लीक हो जाएंगे सारे सीक्रेट्स

स्मार्टफोन को गर्मी से कैसे बचाएं?

यहां कुछ आसान और असरदार उपाय दिए गए हैं:

सीधी धूप से रखें दूर :

फोन को धूप में या गर्म कार के अंदर न रखें. यह डिवाइस को जल्दी ओवरहीट कर सकता है.

चार्जिंग में सावधानी :

फोन को चार्ज करते वक्त कवर हटा दें और उसे पूरी रात चार्जिंग पर न छोड़ें. लोकल चार्जर की बजाय हमेशा ब्रांडेड चार्जर का ही इस्तेमाल करें.

भारी गेम्स से बचें:

हाई ग्राफिक्स गेम या भारी ऐप्स ज्यादा देर तक चलाने से फोन का प्रॉसेसर गर्म हो सकता है. गर्मियों में लाइट यूसेज को प्राथमिकता दें.

बैटरी की सेहत पर नजर रखें:

अगर फोन बहुत जल्दी गर्म हो रहा है या बैटरी तेजी से खत्म हो रही है, तो सर्विस सेंटर पर जाकर उसकी जांच कराएं.

ठंडी जगह में रखें पर संभलकर:

ओवरहीटिंग की स्थिति में फोन को ठंडी जगह रखें, लेकिन उसे फ्रिज या AC के ठीक सामने रखने से बचें.

यह भी पढ़ें: YouTube वीडियो देखते समय बार-बार परेशान करते हैं Ads? बिना एक रुपये खर्च किए जानें कैसे पाएं इनसे छुटकारा

यह भी पढ़ें: WhatsApp ला रहा है दमदार प्राइवेसी फीचर, भेजे गए फोटो और वीडियो दूसरों के फोन में नहीं होंगे ऑटो सेव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version