Pan Card में एड्रेस बदलना हुआ आसान, जानें ऑनलाइन प्रोसेस और जरूरी डॉक्यूमेंट्स

पैन कार्ड में एड्रेस अपडेट करना बहुत जरूरी होता है. हालांकि यह पता कार्ड पर प्रिंट नहीं होता लेकिन बैंकिंग, टैक्स रिफंड और KYC जैसी प्रक्रियाओं में इसकी जरूरत पड़ती है. पता अपडेट करने की प्रक्रिया ऑनलाइन भी आसान है. इसके लिए कौन-कौन से दस्तावेज जरूरी हैं और पूरा प्रोसेस क्या है आइए जानते हैं.

By Ankit Anand | July 15, 2025 5:53 PM
an image

Pan Card Update: पैन कार्ड (Permanent Account Number) भी आधार की तरह एक जरूरी डॉक्यूमेंट है. इसका इस्तेमाल टैक्स रिटर्न फाइल करने, बैंकिंग, KYC और अन्य वित्तीय कार्यों में होता है. यह आयकर विभाग द्वारा जारी की गई 10 अंकों की अल्फान्यूमेरिक पहचान संख्या होती है. यदि आपके पैन कार्ड में दर्ज जानकारी गलत हो गयी हो या आपने अपना निवास स्थान बदल लिया है तो उसका अपडेट कराना आवश्यक हो जाता है. हालांकि पैन कार्ड पर पता नहीं छपता, लेकिन रजिस्टर्ड एड्रेस का कई मामलों में इस्तेमाल होता है.

पता अपडेट कराना क्यों जरूरी है?

यह बात सही है कि पैन कार्ड पर पता नहीं लिखा जाता लेकिन फिर भी आपके रजिस्टर्ड पते का इस्तेमाल सरकारी नोटिस, बैंक से जुड़ी सूचनाएं, टैक्स रिफंड और KYC वेरिफिकेशन जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं में किया जाता है. यदि आपने घर बदला है या पता किसी वजह से बदल गया है तो पैन कार्ड से जुड़े एड्रेस को अपडेट करना जरूरी हो जाता है ताकि आगे चलकर किसी तरह की परेशानी न हो.

ऑनलाइन कैसे बदलें पैन कार्ड (Pan Card) में पता

अगर आप अपने पैन कार्ड में पता अपडेट करना चाहते हैं तो यह काम अब ऑनलाइन भी किया जा सकता है. यह सेवा Protean eGov Technologies Limited (पहले NSDL के नाम से जानी जाती थी) की वेबसाइट पर उपलब्ध है. प्रक्रिया मुख्य रूप से तीन स्टेप्स में पूरी होती है: फॉर्म भरना, दस्तावेज जमा करना और जानकारी का वेरिफिकेशन करना.

1. फॉर्म भरना

  • सबसे पहले www.tin-nsdl.com पर जाएं.
  • “Changes or Correction in existing PAN Data” वाले सेक्शन में “Apply Now” पर क्लिक करें.
  • ‘पैन में बदलाव या रीप्रिंट’ का ऑप्शन चुनें और जरूरी जानकारियां दर्ज करें.
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद एक टोकन नंबर मिलेगा उसे संभाल कर रखें.

2. दस्तावेज जमा करना

  • दस्तावेज जमा करने के तीन तरीके उपलब्ध हैं:
  • पूरा प्रोसेस ऑनलाइन पूरी करें (आधार ओटीपी और eSign के माध्यम से).
  • दस्तावेजों की स्कैन की गई कॉपी अपलोड करें.
  • फिजिकल डॉक्युमेंट्स को पोस्ट के माध्यम से भेजें.

3. जानकारी अपडेट करना

  • अपने आधार नंबर के आखिरी चार अंक दर्ज करें.
  • जिन जानकारियों में बदलाव करना है उन्हें चुनें और नई जानकारी भरें.
  • नया पता, मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज करें.
  • एड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड की स्कैन कॉपी अपलोड करें.

वेरिफिकेशन और भुगतान

  • घोषणा करके फॉर्म को वेरिफाई करें.
  • फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें (निर्धारित फॉर्मेट में).
  • आधार से ओटीपी वेरिफिकेशन करें.
  • ऑनलाइन पेमेंट करके ट्रांजेक्शन रसीद सेव करें.
  • अंत में eSign के जरिए प्रक्रिया पूरी करें और acknowledgment स्लिप डाउनलोड कर लें. (पासवर्ड: आपकी जन्मतिथि DD/MM/YYYY फॉर्मेट में होगी.)

जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • पैन कार्ड की कॉपी
  • पहचान पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट या वोटर आईडी)
  • नया पता प्रमाण (बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट आदि)
  • जन्म प्रमाण पत्र (10वीं की मार्कशीट या बर्थ सर्टिफिकेट)

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए यह डॉक्यूमेंट्स हुए जरूरी, घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

फोन बनेगा अब राशन कार्ड! डाउनलोड करें सरकारी ऐप Mera Ration 2.0 और उठाएं यह 5 बड़े फायदे

सोना असली है या नकली? फोन में रख लें बस यह सरकारी ऐप, एक झटके में खोल देगी ज्वेलरी की सारी पोल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version