₹3,17,900 का अनोखा फोल्डिंग फोन! Huawei Mate XT भारत में क्यों नहीं आएगा?

Huawei Mate XT फोल्डेबल फोन टेक्नोलॉजी में एक बड़ा कदम है. हालांकि, इसकी ऊंची कीमत और भारत में न लॉन्च होने की संभावना के चलते इसे खरीदना आसान नहीं होगा. लेकिन अगर आप एक अनोखे और एडवांस फोन की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए एक दिलचस्प ऑप्शन हो सकता है.

By Rajeev Kumar | February 22, 2025 9:52 AM
an image

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में लगातार नए इनोवेशन हो रहे हैं और फोल्डिंग फोन अब धीरे-धीरे मेनस्ट्रीम बन रहे हैं. पहले सैमसंग, ओप्पो और अन्य ब्रांड्स ने फोल्डेबल फोन लॉन्च किए थे, लेकिन अब Huawei ने बाजी मार ली है. आजकल लोग फोल्डेबल फोन को लैपटॉप की तरह इस्तेमाल करने लगे हैं, जिससे मल्टीटास्किंग और ज्यादा आसान हो गई है. ऐसे में Huawei Mate XT स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी का नया चमत्कार साबित हो सकता है.

क्यों खास है Huawei Mate XT?

Huawei Mate XT मार्केट का पहला ट्राई-फोल्ड फोन है, जो अनोखे डिस्प्ले डिजाइन के साथ आता है. इसका स्क्रीन मल्टी-डायरेक्शनल बेंडिंग फ्लेक्सिबल मैटेरियल से बना है. इसका इनर फोल्ड कंप्रेशन को झेल सकता है और आउटर फोल्ड टेंशन को बर्दाश्त कर सकता है. फोन में कंपोजिट अल्ट्रा-टफ लैमिनेटेड स्ट्रक्चर है, जो इसे मजबूत बनाता है. Huawei का दावा है कि इसमें अब तक का सबसे बड़ा UTG ग्लास और नॉन-न्यूटोनियन फ्लुइड का इस्तेमाल किया गया है. फोल्ड होने पर 6.4-इंच की स्क्रीन मिलती है और अनफोल्ड करने पर 10.2-इंच का 3K डिस्प्ले मिलता है.

Huawei Mate XT : प्रमुख स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: 6.4-इंच सिंगल स्क्रीन (2232 × 1008 पिक्सल), 7.9-इंच 2K डुअल स्क्रीन (2232 × 2048 पिक्सल), 10.2-इंच 3K OLED स्क्रीन (2232 × 3184 पिक्सल), 90Hz रिफ्रेश रेट, 1,440Hz PWM डिमिंग, 240Hz टच सैंपलिंग
प्रॉसेसर: HiSilicon Kirin 9010 ऑक्टा-कोर SoC
रैम और स्टोरेज : 16GB RAM और 1TB स्टोरेज
सॉफ्टवेयर: EMUI 14.2
कैमरा: 50MP OIS प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 12MP 5.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 8MP फ्रंट कैमरा
बैटरी: 5,600mAh बैटरी, 66W फास्ट चार्जिंग, 50W वायरलेस चार्जिंग

Huawei Mate XT भारत में क्यों नहीं होगा लॉन्च ?

हालांकि, Huawei Mate XT को ग्लोबल लॉन्च के लिए मलेशिया में पेश किया गया है, लेकिन भारत में इसके आने की संभावना बहुत कम है. Huawei ने भारत में पिछले कुछ सालों से स्मार्टफोन बेचना बंद कर दिया है और कंपनी की आफ्टर-सेल्स सर्विस भी उपलब्ध नहीं है. इस फोन की कीमत काफी ज्यादा है. यूरोप में इसकी कीमत EUR 3,499 (लगभग ₹3,17,900) रखी गई है. फोन में गूगल सर्विसेज (जैसे Google Maps, Play Store) नहीं मिलेंगी, जो भारतीय यूजर्स के लिए समस्या हो सकती है.

Huawei Mate XT निश्चित रूप से फोल्डेबल फोन टेक्नोलॉजी में एक बड़ा कदम है. हालांकि, इसकी ऊंची कीमत और भारत में न लॉन्च होने की संभावना के चलते इसे खरीदना हर किसी के लिए आसान नहीं होगा. लेकिन अगर आप एक अनोखे और एडवांस फोन की तलाश में हैं, तो यह आपके लिए एक दिलचस्प ऑप्शन हो सकता है.

iPhone का 512GB मॉडल 47 हजार में यहां मिल रहा, ऐसा मौका फिर कहां मिलेगा!

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version