फोन की लोकेशन ऑन रखने से ड्रोन अटैक का खतरा? सरकार ने किया अलर्ट

भारत-पाक तनाव के बीच सेना के नाम पर WhatsApp, Facebook, Instagram पर वायरल हो रहे फर्जी मैसेज को लेकर PIB Fact Check ने चेतावनी दी है. जानें किस मैसेज से सावधान रहें और कैसे करें फैक्ट चेक.

By Rajeev Kumar | May 10, 2025 8:24 AM
an image

Table of Contents

INDO PAK RIFT | Fact Check: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सोशल मीडिया पर सेना से जुड़ी कई भ्रामक जानकारियां वायरल हो रही हैं. भारत सरकार ने इस पर सतर्कता बरतने को कहा है और ऐसे मैसेज पर आंख मूंदकर भरोसा न करने की सलाह दी है.

सरकारी संस्था PIB Fact Check ने X (पहले ट्विटर) पर जानकारी दी कि पाकिस्तान की ओर से सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने की कोशिश की जा रही है. आने वाले समय में इस तरह की मिसइन्फॉर्मेशन और तेज हो सकती है.

Fact Check: क्या करना है अगर ऐसा कोई मैसेज आए?

अगर आपको WhatsApp, Facebook, Instagram या किसी और प्लैटफॉर्म पर सेना से जुड़ा कोई संदिग्ध मैसेज, वीडियो या दावा दिखाई दे, तो तुरंत उसका फैक्ट चेक कराना चाहिए.

PIB Fact Check ने इसके लिए WhatsApp नंबर +91 8799711259 और ईमेल – factcheck@pib.gov.in जारी किया है.

यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या पाकिस्तान ने गिराया भारतीय राफेल जेट? PIB ने किया खुलासा

यह भी पढ़ें: India Pakistan Tension: 3 दिन बंद रहेंगे ATM? वायरल मैसेज निकला झूठा, PIB ने किया बड़ा खुलासा

यह भी पढ़ें: Airports Closed Fact Check: भारत में एयरपोर्ट एंट्री बैन की खबर हो रही वायरल, PIB ने बताया फर्जी

Fact Check: ‘लोकेशन बंद करो’ जैसे मैसेज भी फेक

दो पड़ोसी देशों के बीच तनाव के इस माहौल में कुछ WhatsApp मैसेज यह भी दावा कर रहे हैं कि लोग अपने मोबाइल की लोकेशन बंद कर दें क्योंकि दुश्मन देशों के ड्रोन सिग्नल ट्रैक कर सकते हैं.

हालांकि ऐसी किसी जानकारी की सरकार ने पुष्टि नहीं की है. PIB ने ऐसे दावों को गलत और डर फैलाने वाला बताया है.

Fact Check: गलत सूचना कैसे फैलती है?

सुरक्षा विशेषज्ञों के अनुसार, युद्ध या तनाव की स्थिति में विरोधी देश फेक न्यूज और अफवाहों के जरिए लोगों में डर और भ्रम पैदा करने की कोशिश करते हैं. इसलिए किसी भी खबर को शेयर करने से पहले उसकी सच्चाई जांचना बेहद जरूरी है.

Fact Check: सरकार की अपील क्या है?

PIB Fact Check ने साफ किया है कि अगर सेना या सुरक्षा से जुड़ी कोई सूचना मिलती है, तो उसे पहले फैक्ट चेक कराना चाहिए. बिना पुष्टि के कोई भी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करना या फॉरवर्ड करना देश की सुरक्षा के खिलाफ हो सकता है.

Fact Check: इन बातों को याद रखें

किसी भी मैसेज को आंख बंदकर भरोसा न करें,

PIB Fact Check से वेरिफाई करें,

गलत जानकारी फैलाने से बचें,

सेना से जुड़ी अफवाहों से सतर्क रहें, और

सही जानकारी के लिए ऑफिशियल सरकारी स्रोतों पर भरोसा करें, सोशल मीडिया अफवाहों से नहीं.

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तान संग तनाव के बीच स्मार्टफोन में बरतें ये 5 सावधानियां, बनें जिम्मेदार नागरिक

यह भी पढ़ें: क्या है Loitering Munition तकनीक? जिसने बाज की तरह दुश्मन के ठिकानों का किया खात्मा

यह भी पढ़ें: India Pakistan War: भारत ने तबाह किये पाकिस्तान के ‘आंख-कान’, AWACS हुआ खाक

यह भी पढ़ें: भारत-पाक में युद्ध हुआ तो बंद हो सकता है इंटरनेट! व्हाट्सएप चलाने के लिए काम आएगी ये ट्रिक

यह भी पढ़ें: फ्री रिचार्ज से लेकर लॉटरी तक: कैसे फिशिंग लिंक के जरिए हो रहे हैं साइबर फ्रॉड, जानिए बचाव के उपाय

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version