6 हजार में iPhone 16 के लुक वाला स्मार्टफोन लायी यह देसी कंपनी, खुश कर देंगे फीचर्स

Lava ने भारत में Bold N1 Series के दो नये स्मार्टफोन्स- Bold N1 और Bold N1 Pro लॉन्च किये हैं. पिछले हफ्ते इनकी घोषणा हुई थी, और अब कीमत और फीचर्स सामने आ गए हैं. Lava Bold N1 में iPhone 16 जैसी डिजाइन दी गई है, वहीं Bold N1 Pro में iPhone 16 Pro जैसा दिखता है. ये एंट्री-लेवल सेगमेंट में आते हैं. जानें पूरी डिटेल्स

By Rajeev Kumar | June 18, 2025 4:31 PM
an image

Lava Bold N1, N1 Pro: Lava ने भारत में अपने Bold Series के दो नए स्मार्टफोन Bold N1 Pro और Bold N1 लॉन्च (Budget Smartphone Launch) किये हैं. ये दोनों फोन ₹10,000 से कम की कीमत में आते हैं और एंट्री-लेवल यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाये गए हैं.

Lava Bold N1 Pro के फीचर्स

डिस्प्ले: 6.67-इंच HD+ पंच-होल डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट

कैमरा: 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा

बैटरी: 5000mAh बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग (बॉक्स में 10W चार्जर)

प्रॉसेसर: UNISOC T606 ऑक्टा-कोर

स्टोरेज: 4GB + 4GB वर्चुअल RAM, 128GB इंटरनल स्टोरेज (256GB तक एक्सपैंडेबल)

सिक्योरिटी: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक

IP रेटिंग: IP54 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस.

Lava Bold N1 के फीचर्स

डिस्प्ले: 6.75-इंच HD+ डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट

कैमरा: 13MP AI डुअल रियर कैमरा, 5MP फ्रंट कैमरा

बैटरी: 5000mAh बैटरी, 10W चार्जिंग

प्रॉसेसर: UNISOC ऑक्टा-कोर

स्टोरेज: 4GB + 4GB वर्चुअल RAM, 64GB इंटरनल स्टोरेज

सिक्योरिटी: साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस अनलॉक

कीमत और उपलब्धता

Lava Bold N1 Pro की कीमत ₹6,999 है, लेकिन लॉन्च ऑफर के तहत इसे ₹6,699 में खरीदा जा सकता है.

Lava Bold N1 की कीमत ₹5,999 रखी गई है.

Amazon पर 2 जून से Bold N1 Pro और 4 जून से Bold N1 की बिक्री शुरू होगी.

Lava ने इन फोन्स के साथ Free Service@Home की सुविधा भी दी है, जिससे यूजर्स को घर बैठे सर्विस मिलेगी.

यह भी पढ़ें: Nokia के लाइसेंस पर यह कंपनी लायी बजट प्राइस में प्रीमियम फील वाले स्मार्टफोन्स, फीचर्स देख मन मचल जाएगा

यह भी पढ़ें: 7,000 रुपये से भी कम में खरीदें Lava का ये नया स्मार्टफोन, 5000mAh की बैटरी के साथ मिलेगा AI कैमरा

यह भी पढ़ें: 8 हजार से भी कम में मिल जाएंगे ये 5 दमदार स्मार्टफोन, बैटरी-कैमरा सब टॉप नॉच

यह भी पढ़ें: 10 हजार रुपये से भी कम में खरीदना है धांसू 5G स्मार्टफोन? Samsung से Motorola तक ये हैं बेस्ट ऑप्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version