119 Apps Ban: 119 ऐप हो गए बैन, 2020 के बाद भारत सरकार की एक और सर्जिकल स्ट्राइक
119 Apps Ban: सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं को मद्देनजर रखते हुए धारा 69A के तहत 119 मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक कर दिया है, जिनमें कई चीनी डेवलपर्स से जुड़े ऐप्स भी शामिल हैं.
By Ankit Anand | February 20, 2025 11:02 PM
119 Apps Ban: भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए Google Play Store से 119 मोबाइल ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है. इनमें से कई ऐप्स चीन और हांगकांग के डेवलपर्स से जुड़े हैं, जबकि कुछ का संबंध सिंगापुर, अमेरिका, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया से भी है. यह कदम 2020 में TikTok और ShareIt सहित कई चीनी ऐप्स पर लगाए गए प्रतिबंध के बाद उठाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फैसले की जानकारी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के ल्यूमेन डेटाबेस पर एक लिस्टिंग के जरिए सामने आई थी, जिसे बाद में हटा दिया गया. हालांकि, सरकार ने आईटी एक्ट की धारा 69A के तहत इन ऐप्स को ब्लॉक करने के आदेश जारी किए हैं, लेकिन इनसे जुड़े सुरक्षा जोखिमों को लेकर आधिकारिक रूप से कोई खुलासा नहीं किया गया है.
किन ऐप्प्स को किये गए बैन
MoneyControl की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार द्वारा बैन किए गए 119 ऐप्स में से कुछ ऐप्प्स अभी भी डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं, जबकि अब तक केवल 15 ऐप्स को Google Play Store से हटाया गया है. रिपोर्ट में विशेष रूप से तीन ऐप्स की पहचान की गई है. इनमें ChillChat, जो सिंगापुर स्थित Mangostar Team द्वारा विकसित एक वीडियो चैट और गेमिंग प्लेटफॉर्म है. इस ऐप के Google Play Store पर 10 लाख से अधिक डाउनलोड और 4.1-स्टार रेटिंग है. दूसरा ऐप ChangApp है, जिसे चीनी कंपनी Blom ने बनाया है. वहीं, तीसरा प्रभावित ऐप HoneyCam है, जो ऑस्ट्रेलियाई कंपनी Shellin PTY Ltd द्वारा संचालित है. इस ऐप में कंटेंट की समीक्षा के लिए ऑटोमेटेड फिल्टरिंग और मैनुअल मॉडरेशन जैसी सुविधाएं दी गई हैं.
डेवलपर्स ने जताई चिंता
बैन हुए ऐप्स के डेवलपर्स ने अपने यूजर्स पर इसके प्रभाव को लेकर चिंता जताई है. उदाहरण के तौर पर, ChillChat ने कहा है कि ऐप के ब्लॉक होने से भारत में कई यूजर्स की दैनिक संचार और मनोरंजन गतिविधियां प्रभावित होंगी. वहीं, कुछ डेवलपर्स ने सुरक्षा से जुड़े मुद्दों को हल करने के लिए भारतीय अधिकारियों के साथ सहयोग करने की इच्छा भी जताई है.