बंदे ने अपनी बुद्धि का किया भरपूर इस्तेमाल, सिर्फ MacBook खरीदने पहुंच गया वियतनाम, जानिए आगे क्या हुआ…

अगर आपको कहा जाए कि आप MacBook की कीमत पर MacBook खरीदने के साथ-साथ एक इंटरनेशनल ट्रिप भी कर सकते हैं, तो शायद आप यकीन न करें. लेकिन एक बंदे ने ऐसा ही कमाल का जुगाड़ कर दिखाया है. भारत में MacBook महंगा होने के कारण बंदे ने सीधे वियतनाम की टिकट कंफर्म कर दी. जहां उसने MacBook पर 36 हजार रुपये भी बचा लिए और 11 दिन की ट्रिप भी इंजॉय कर ली.

By Shivani Shah | August 4, 2025 11:56 AM
an image

Apple के प्रॉडक्ट्स किसे नहीं पसंद. iPhone से लेकर MacBooks की पॉपुलैरिटी काफी ज्यादा है. लेकिन भारत में ये प्रोडक्ट महंगे होने के कारण कई लोग इसे खरीद नहीं पाते. ऐसे में एक युवक ने इस महंगाई का ऐसा तोड़ निकाला कि अब वह इंटरनेट पर वायरल हो गया है. सिर्फ सस्ते में MacBook Pro खरीदने के लिए युवक ने भारत से वियतनाम तक का सफर कर लिया. हैरानी कि बात तो ये है कि युवक का ये ट्रिप 11 दिनों के शानदार वेकेशन में बदल गया. जी हां, एक MacBook खरीदने के साथ-साथ बंदे ने वियतनाम में छुट्टियां भी मना ली.

Reddit पर पोस्ट शेयर कर बताया एक्सपीरियंस

r/macoffer सबरेडिट पर एक यूजर ने पोस्ट कर MacBook Pro खरीदने की पूरी जर्नी शेयर की है. उसने बताया कि सस्ते में MacBook Pro खरीदने के लिए वह भारत से वियतनाम गया था. जहां उसके पैसे बचाने की स्कीम एक मस्त वेकेशन में बदल गई. वियतनाम के इस ट्रिप में वह वर्क फ्रॉम होम करता रहा और साथ में वियतनाम की राजधानी Hanoi के सुंदर नजारों का भी मजा लेता रहा.

भारत और वियतनाम में MacBook की कीमत में भारी फर्क

रेडिट यूजर ने बताया कि इम्पोर्ट ड्यूटी और जीएसटी के साथ MacBook Pro की कीमत भारत में ज्यादा है. जबकि वियतनाम में भारत की तुलना में Apple के प्रॉडक्ट्स सस्ते हैं और खास बात तो यहां टूरिस्ट को VAT रिफंड की सुविधा भी मिलती है. ऐसे में भारत में MacBook Pro जहां ₹1.85 लाख में मिल रहा है तो वहीं वियतनाम में यह VAT रिफंड के साथ ₹1.48 लाख में मिल गया. यानी कि सीधे 36,500 रुपये की बड़ी बचत. जो एक ट्रिप के बराबर है. इसलिए वह सबसे सस्ती रिटर्न फ्लाइट बुक कर हनोई पहुंचा और वहां अपना काम करने के साथ-साथ MacBook Pro पर अच्छा सौदा ढूंढने में लग गया.

कितना हुआ पूरा खर्च

रेडिट यूजर ने बताया कि, उसने वियतनाम में एक ऐसा स्टोर खोजा, जहां VAT के सही पेपर मिलते हो और फिर एयरपोर्ट पर रिफंड प्रोसेस पूरा किया. जिससे उसे 1.85 लाख रुपये का MacBook Pro सिर्फ 1.48 लाख रुपये में मिल गया. इस डील में सबसे ज्यादा फायदे वाली बात ये थी कि MacBook Pro की कीमत में यूजर ने पूरी यात्रा का खर्च निकाल लिया. यूजर ने बताया कि पूरे ट्रिप का खर्च लगभग 2.08 लाख रुपये पड़ा, लेकिन टैक्स रिफंड के बाद ये घटकर 1.97 लाख रुपये हो गया. ऐसे में अगर MacBook की कीमत को हटा दिया जाए तो फ्लाइट से लेकर वियतनाम में 11 दिन रहने-खाने और घूमने का खर्च सिर्फ 48000 रुपये में ही हो गई. यानी कि देखा जाए तो भारत में मिल रहे MacBook की कीमत पर बंदे ने इंटरनेशनल ट्रिप कर ली.

अब अन्य यूजर्स कर रहे प्लानिंग

रेडिट पर पोस्ट होते ही यह वायरल हो गया. अब यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं कि वे भी अब Apple के प्रॉडक्ट्स को खरीदने के लिए भारत से बाहर जाएंगे. किसी ने वियतनाम का प्लान बनाया तो किसी ने दुबई का. एक यूजर ने तो लिखा है कि, “ये आइडिया थोड़ा क्रेजी है पर अब ये मेरी बकेट लिस्ट में एड हो गया है.”

यह भी पढ़ें: रेस्त्रां में डिश सेलेक्ट करने से लेकर गिफ्ट चुनने तक, AI का छोटे फैसलों में भी बढ़ गया इस्तेमाल

यह भी पढ़ें: GenAI से बदल रही साइबर सुरक्षा की दुनिया, भारत में शुरू हो रही नयी क्रांति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version