अगर आप बजट में नया धांसू गेमिंग स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो फिर आपके पास बेहतरीन मौका है. हाल ही में चाइनीज टेक कंपनी Infinix ने अपना नया गेमिंग मॉडल Infinix GT 30 Pro 5G लॉन्च किया था. जिसकी पहली सेल आज से शुरू हो गई है. 108MP रियर कैमरा और दमदार MediaTek Dimensity 8350 Ultimate प्रोसेसर वाले Infinix GT 30 Pro 5G में आपको 5500mAh की बैटरी मिलेगी. साथ में कई सारे तगड़े गेमिंग फीचर्स भी. ऐसे में गेमर्स से लेकर नॉन-गेमर्स तक के लिए सस्ते में ये बेहतरीन ऑप्शन है. वहीं, आज पहली सेल पर Infinix GT 30 Pro 5G पर तगड़ा डिस्काउंट भी मिल रहा है. ऐसे में आज अगर आप ये फोन खरीदते हैं तो आपके लिए फायदे का सौदा होने वाला है. तो फिर चलिए जानते हैं इसकी कीमत और इसकी खासियत.
Infinix GT 30 Pro 5G की कीमत
Infinix GT 30 Pro 5G की पहली सेल आज 12 बजे से ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट पर शुरू हो गई है. पहली सेल में कंपनी अपने नए मॉडल पर धाकड़ ऑफर्स दे रही है. Infinix ने अपने नए मॉडल GT 30 Pro को दो वेरिएंट 8GB+128GB और 12GB+256GB में लॉन्च किया है. जिसकी कीमत 24,999 रुपये और 26,999 रुपये है. लेकिन पहली सेल में इस नए मॉडल पर ICICI बैंक के कार्ड पर 2000 रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है. जिससे आप इस फोन को 22,999 रुपये और 24,999 रुपये में खरीद सकेंगे. इसके अलावा आप को 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. जिससे आप और भी कम कीमत पर इस नए मॉडल को खरीद सकेंगे.
फ्री मिलेंगे एक्सेसीरिज
वहीं, आज पहली सेल पर Infinix अपने नए मॉडल Infinix GT 30 Pro पर एक और स्पेशल ऑफर दे रहा है. जिसमें ग्राहकों को 2,999 रुपये की फ्री गेमिंग एक्सेसीरिज GT MagCase, GT Cooling Fan और Type-C केबल मिलेंगे.
Infinix GT 30 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले: Infinix GT 30 Pro 5G में 144Hz रिफ्रेश रेट और 4500nits की पीक ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिलेगी. वहीं, डिस्प्ले Corning Gorilla Glass 7i प्रोटेक्शन के साथ आएगा.
कैमरा: Infinix GT 30 Pro 5G के बैक पैनल में डुअल कैमरा जिसमें 108MP का प्राइमरी और 8MP का सेकेंडरी कैमरा है. वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट में 13MP का कैमरा दिया गया है.
प्रोसेसर: Infinix GT 30 Pro 5G में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए 4nm ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 8350 Ultimate का दमदार प्रोसेसर दिया गया है, जो Android 15 बेस्ड XOS 15 पर काम करेगा.
बैटरी: 45W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ Infinix GT 30 Pro 5G में 5500mAh की बैटरी मिलेगी.
कलर: Infinix GT 30 Pro 5G में दो कलर Dark Flare और Blade White ऑप्शन मिलेगा. यूजर्स को Blade White कलर वेरिएंट के बैक पर LED लाइट पैनल्स जबकि Dark Flare कलर वेरिएंट के बैक पर RGB LED लाइट यूनिट्स मिलेंगे.
अन्य फीचर्स
जैसा कि Infinix GT 30 Pro 5G खास गेमिंग के लिए बना है. ऐसे में गेमर्स के लिए कंपनी ने अपने अन्ये मॉडल Infinix GT 30 Pro में XBoost Gaming Engine दिया है. वहीं, फोन को ओवरहीट से बचाने के लिए AI सपोर्ट वाला VC कूलिंग सिस्टम भी दिया गया है. इस नए मॉडल में यूजर्स को GT शोल्डर ट्रिगर्स 520Hz के रिस्पॉन्स रेट मिलेगा. साथ ही गेमर्स को BGMI पर 120 fps सपोर्ट और ई-स्पोर्ट्स मोड मिल सकता है.
iQOO Neo 10 Review: धमाकेदार फीचर्स, दमदार प्रॉसेसर और 7000mAh बैटरी वाला नया स्मार्टफोन कितना दमदार?
यह भी पढ़ें: ₹25,000 के अंदर मिल रहे ये 5 शानदार स्मार्टफोन, फीचर्स देख आप भी कहेंगे- पैसा वसूल
यह भी पढ़ें: लॉन्च होते ही iQOO Neo 10 पर मिलने लगी ₹6000 की छूट, साथ में ईयरबड्स भी फ्री, जानिए क्या है डील