Instagram Auto Scroll Feature: इंस्टाग्राम अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक दिलचस्प और बेहद उपयोगी फीचर लॉन्च करने जा रहा है. इस नये फीचर के तहत, अब आपको बार-बार स्क्रीन पर टच करके फीड स्क्रॉल करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसका नाम है ऑटो-स्क्रॉल फीचर, जो आपके लिए इंस्टाग्राम ब्राउजिंग को पहले से भी ज्यादा सहज और स्मार्ट बना देगा.
कैसे करेगा काम?
यह फीचर Instagram फीड को अपने आप ऊपर की ओर स्क्रॉल करेगा
वीडियो कंटेंट के लिए यह खासतौर पर लाभकारी रहेगा
यूजर अनुभव को और ज्यादा सहज और hands-free बनाने की कोशिश है.
क्या होगा फायदा?
लंबे समय तक ब्राउजिंग करने वालों के लिए यह फीचर बेहद मददगार होगा
स्क्रीन पर बार-बार टच करने की जरूरत खत्म होगी
Accessibility बढ़ेगी, खासकर उन लोगों के लिए जो फोन को बार-बार ऑपरेट नहीं कर पाते.
कब होगा लॉन्च?
हालांकि Instagram की ओर से इस फीचर के रिलीज डेट की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह जल्द ही टेस्टिंग के बाद सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
यूजर रिएक्शन और एक्सपर्ट कमेंट्स सोशल मीडिया एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह फीचर खासकर उन यूजर्स के लिए कारगर होगा, जो वीडियो कंटेंट को लगातार कंज्यूम करते हैं. कई यूजर्स ने इसे TikTok जैसी इंटरफेस सुविधा से जोड़कर देखा है.
आपके लिए जरूरी सलाह- जब यह फीचर आपके अकाउंट में उपलब्ध हो जाए, तो उसकी सेटिंग्स में जाकर इसे एक्टिवेट करना होगा. इंस्टाग्रामऐप को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करके इसका लाभ उठाया जा सकता है.
Instagram पर कितने फॉलोअर्स हो जाने बाद शुरू होगी कमाई? जानिए क्या है पूरा प्रोसेस
WhatsApp पर चालान का मैसेज आया? स्कैम हो सकता है यह, जानिए कैसे बचें
IRCTC App का यह जुगाड़ खत्म कर देगा कंफर्म सीट की टेंशन! सफर से 15 मिनट पहले बुक होगा टिकट
Instagram Reels से शॉर्टकट मनी के चक्कर में मत कर बैठना यह गलती, फिर मत कहना कि हमने बताया नहीं था