भारी बारिश में चला रहे हैं AC? इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो हो जाएगा बड़ा नुकसान
वॉटरप्रूफ कवर का करें इस्तेमाल
इन्वर्टर और बैटरी को बारिश के दिनों में सूखा और सुरक्षित रखना जरूरी है. ऐसे में एक्सपर्ट्स के अनुसार, इन्हें वाटरप्रूफ कवर से ढक कर रखना चाहिए. जिससे कहीं से भी पानी की बूंदें या नमी इनमें न जा पाएं. क्योंकि, पानी की बूंदें जाने से इन्वर्टर में शॉर्ट-सर्किट हो सकता है, जो आपके लिए खतरे से खाली नहीं होगा. इसके अलावा बैटरी को जल्दी खराब होने से बचाने के लिए इसे ऐसी जगह रखें जहां का वेंटिलेशन अच्छा हो.
बैटरी को न होने दें ज्यादा डिस्चार्ज
आपके घर में कितनी भी बड़ी बैटरी क्यों न हो अगर उसका इस्तेमाल सही तरीके न किया जाए, तो यह जल्दी खराब हो जाती है. गलत तरीके से इस्तेमाल करने से बैटरी की लाइफ कम होने लगती है. जिससे यह ज्यादा समय तक नहीं चल पाता है. इसलिए हमेशा बैटरी का इलेक्ट्रोलाइट लेवल चेक करते रहना चाहिए. बैटरी को ज्यादा देर तक चार्जिंग पर न रखें और ही इसे पूरी तरह से डिस्चार्ज होने दें. दोनों ही स्थिति बैटरी की लाइफ के लिए खतरनाक है. साथ ही इसका असर बैटरी के परफॉर्मेंस पर भी पड़ेगा.
बारिश में कम करें इस्तेमाल
बारिश के समय में ज्यादा बिजली की कटौती होती है. ऐसे में लोग ज्यादा इन्वर्टर का इस्तेमाल करते हैं, जो की गलत है. दरअसल, इन्वर्टर का इस्तेमाल ज्यादा देर तक करने से बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाएगा. ऐसे में बैटरी जल्दी खराब हो सकती है. जिसे फिर बनवाने के लिए आपका खर्चा बढ़ सकता है. इसलिए बारिश के दिनों में सावधानी के साथ इन्वर्टर का इस्तेमाल करना चाहिए. जिससे न सिर्फ आपका इन्वर्टर भी सही रहे और आप भी सुरक्षित.
मॉनसून में प्यारा AC कहीं लगा न दे आपकी क्लास, सेहत के साथ खेलवाड़ करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें