iPhone 16 Pro Price Cut: अगर आप काफी समय से अपना पुराना डिवाइस बदलकर नया iPhone 16 Pro खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए सबसे बेहतर हो सकता है. Vijay Sales ने अपने ‘Apple Days’ सेल की घोषणा की है, जिसमें सभी Apple iPhones और एक्सेसरीज जैसे AirPods और कवर्स पर भारी छूट दी जा रही है.
बात करें 16 Pro की, तो ग्राहक इस फ्लैगशिप डिवाइस पर ₹14,000 से ज्यादा की बचत कर सकते हैं. इसमें बैंक ऑफर्स और कीमत में बड़ी कटौती शामिल है. भारतीय बाजार में लगभग ₹1,20,000 की कीमत पर लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन प्रीमियम फीचर्स और शानदार स्पेसिफिकेशन के साथ आता है. आइए जानते हैं Vijay Sales पर iPhone 16 Pro की कीमतों में इतनी बड़ी डील कैसे मिल रही है और आप कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं.
iPhone 16 Pro पर बंपर डिस्काउंट
विजय सेल्स के ‘एप्पल डेज’ सेल के दौरान ग्राहक iPhone 16 Pro को मात्र ₹1,09,490 में खरीद सकते हैं, जिसकी असली कीमत ₹1,19,900 है. इसके अलावा, चुनिंदा बैंक कार्ड जैसे HDFC, ICICI आदि का इस्तेमाल कर ग्राहक ₹4,500 तक की अतिरिक्त बैंक छूट भी पा सकते हैं.
इतना ही नहीं, ग्राहक अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर और भी ज्यादा बचत कर सकते हैं. हालांकि, एक्सचेंज में मिलने वाली राशि आपके पुराने फोन की ब्रांड, मॉडल और काम करने की स्थिति पर निर्भर करेगी.
यह भी पढ़ें: Samsung का मुड़ने वाला फोन हो गया ₹30,200 रुपये सस्ता, जानिए कहां और कैसे मिलेगी यह डील
ग्राहक अब iPhone 16 Pro को EMI और नो-कॉस्ट EMI विकल्प के तहत भी खरीद सकते हैं. EMI की शुरुआत ₹5,214 प्रति माह से होती है, जो 24 महीनों तक चुकानी होगी. इसके अलावा, ग्राहकों को 821 रुपये के 821 पॉइंट्स भी मिलेंगे, जिन्हें भविष्य की खरीदारी में रिडीम किया जा सकता है. यह कीमत iPhone 16 Pro के 128GB वेरिएंट के लिए है.
iPhone 16 Pro के फिचर्स
iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया गया है. यह स्मार्टफोन लेटेस्ट 3nm तकनीक पर बना A18 Pro चिपसेट के साथ आता है, जो कई AI फीचर्स को सपोर्ट करता है. इसमें हार्डवेयर-एक्सेलेरेटेड रे ट्रेसिंग की सुविधा भी है, जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस और बेहतर होगा.
बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह iPhone 15 Pro की तुलना में 20% बेहतर बैटरी बैकअप देता है. फोन लेटेस्ट iOS 18.4 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
कैमरे के मामले में iPhone 16 Pro में 48MP का फ्यूजन कैमरा दिया गया है, जो क्वाड-पिक्सल सेंसर के साथ आता है. इसके अलावा 48MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 12MP का 5x टेलीफोटो कैमरा भी मौजूद है.
यह भी पढ़ें: मई के आखिरी हफ्ते ये 4 धांसू फोन मचाएंगे तहलका, 7000mAh की बैटरी, फीचर्स भी एक से एक
सिर्फ Google Pixel नहीं, अगस्त में हर बजट में आ रहे हैं धाकड़ फोन, चेक करें लिस्ट…
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय डाल दें किचन में रखी ये चमकने वाली चीज, आसानी से निकल जाएंगे जिद्दी दाग
Jio का ₹189 वाला प्लान नहीं मिल रहा UPI Apps पर? तो यहां से करें झटपट रिचार्ज
आज फिर Wordle 1509 ने घुमा दिया दिमाग, क्या आप ढूंढ पाए सही जवाब?