iPhone 16 Pro Max को यह आदमी Free में क्यों बांट रहा है? कार पर चिपका दिये लाखों के फोन, उखाड़कर चल दिये लोग, देखें VIDEO
iPhone 16 Pro Max Free: जब से नये आईफोन की सेल शुरू हुई है, इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स में नये फोन को देखने और खरीदने के लिए Apple फैंस की भीड़ लग रही है. इसी बीच दुबई के एक इन्फ्लुएंसर ने अपनी कार के पीछे कई iPhone के बॉक्स चिपका दिये, ताकि लोग नया मॉडल देख सकें.
By Rajeev Kumar | September 24, 2024 5:04 PM
iPhone 16 Pro Max For Free: iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग के बाद लोगों में अलग ही लेवल का क्रेज देखा जा रहा है. जब से नये आईफोन की सेल शुरू हुई है, इलेक्ट्रॉनिक स्टोर्स में नये फोन को देखने और खरीदने के लिए Apple फैंस की भीड़ लग रही है. इसी बीच दुबई के एक इन्फ्लुएंसर ने अपनी Mercedes G-Wagon कार के पीछे कई iPhone के बॉक्स चिपका दिये, ताकि लोग नया मॉडल देख सकें. यही नहीं, इस शख्स ने लोगों को फ्री में फोन बांटने का फैसला किया, और इसी वजह से सोशल मीडिया में इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल हुआ वीडियो
Shargeel Khan नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें एक शख्स अपनी Mercedes कार के पीछे iPhone के बॉक्स चिपकाता दिखाई दे रहा है. इसके बाद वह अपनी कार से बाहर निकलता है और फोन के बॉक्स को खोलकर देखता है. इसके थोड़ी देर बाद एक और आदमी कार से बाहर आता है और फोन लेने के लिए इशारा करता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है.
लाखाें के आईफोन को फ्री में बांटना
22 सितंबर को शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ा वायरल हो रहा है. और भला हो भी क्यों न? लाखाें के आईफोन को फ्री में बांटना कोई मजाक थोड़े ही है. इस पोस्ट को शेयर करने के बाद से इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इसे 6 हजार से अधिक लाइक्स मिल गए हैं, जो लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इंफ्लुएंसर की इस दरियादिली पर कई लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपने-अपने मन की बात पोस्ट की है.
आईफोन 16 और 16 प्लस की कीमत भारत में
आईफोन 16 128GB – 79,900 रुपये
आईफोन 16 256GB – 89,900 रुपये
आईफोन 16 512GB – 1.09 लाख रुपये
आईफोन 16 प्लस 128GB – 89,900 रुपये
आईफोन 16 प्लस 256GB – 99,900 रुपये
आईफोन 16 प्लस 512GB – 1.19 लाख रुपये
आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स मॉडल्स की कीमत भारत में