iPhone और Samsung पर बंपर छूट, Flipkart और Amazon सेल में मिल रही अब तक की सबसे सस्ती डील्स

Samsung और iPhone स्मार्टफोन्स पर मिल रही है जबरदस्त छूट. Flipkart और Amazon सेल में जानें कौन से मॉडल पर मिल रहा है सबसे सस्ता ऑफर. यहां मिलेगी पूरी जानकारी.

By Rajeev Kumar | May 4, 2025 1:21 PM
an image

अगर आप लंबे समय से iPhone या Samsung का स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यही है बेस्ट टाइम. Flipkart और Amazon की चल रही सेल में इन दोनों ब्रांड्स के टॉप मॉडल्स पर अब तक की सबसे जबरदस्त छूट दी जा रही है. EMI, एक्सचेंज और बैंक ऑफर्स के जरिए इनकी कीमतें और भी कम हो जाती हैं.

Samsung Galaxy सीरीज पर धमाकेदार ऑफर

Samsung Galaxy S23 FE, जो आमतौर पर ₹59,999 में आता है, अभी Flipkart पर ₹47,999 में मिल रहा है. वहीं अगर आप Galaxy M15 5G जैसे बजट फोन के इच्छुक हैं, तो वो भी ₹9,499 में उपलब्ध है, जो 6,000mAh बैटरी और AMOLED डिस्प्ले के साथ एक जबरदस्त डील है.

Samsung Galaxy A55, A15, और M14 पर भी ₹2,000 – ₹5,000 तक के डिस्काउंट और बैंक ऑफर मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: CMF Phone 2 Pro vs Vivo T4 5G: ₹20,000 में कौन है असली हीरो? जानिए किसमें है ज्यादा दम

यह भी पढ़ें: ₹25,000 के अंदर कौन-सा फोन है बेस्ट? Vivo T4 5G vs Oppo F29 5G में तगड़ा मुकाबला!

iPhone खरीदने का सही मौका

iPhone 13 की कीमत अब ₹48,999 तक गिर चुकी है. ये वही मॉडल है जो पहले ₹69,900 में आता था. इसी तरह, iPhone 14 पर भी ₹10,000 से अधिक का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है.

अगर आप फ्लैगशिप यूजर हैं, तो iPhone 15 और iPhone 15 Plus भी बैंक ऑफर्स के साथ ₹5,000 – ₹8,000 तक सस्ते मिल रहे हैं.

बैंक ऑफर और एक्सचेंज से मिलेगी और भी बचत

Flipkart और Amazon दोनों पर HDFC, ICICI और SBI जैसे बैंकों के कार्ड से ₹3,000 – ₹5,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं, पुराने फोन एक्सचेंज करने पर ₹8,000 – ₹10,000 तक की एक्स्ट्रा छूट भी मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: 7 साल तक पुराना नहीं होगा यह फोन, फ्लिपकार्ट सेल में मिल रही बंपर डील

यह भी पढ़ें: हर बजट के लिए बेस्ट Nothing स्मार्टफोन: ₹20,000 से ₹32,000 तक की टॉप 5 डील्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version